Ibn news Team DEORIA


सतराव में दद्दन यादव के हत्या प्रकरण में आरोपी दारोगा बीरेंद्र कुशवाहा सहित अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध 21 मई को ही हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बावजूद अब तक गिरफ्तारी न होने को लेकर समाजवादी पार्टी का अनिश्चित कालीन धरना सतराव पुलिस चौकी के समक्ष प्रारंभ हुआ। समाजवादी पार्टी के सभी वक्ताओं ने सतराव निवासी दद्दन यादव की अकारण हत्या करने वाले दारोगा को बचाने के कुत्सित प्रयास को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि आख़िर क्या कारण है कि बात -बात में बुलडोजर चलाने वाली सरकार हत्यारे दारोगा को बचा रही है? क्या सारे नियम और कानून आम जनता पर लागू होते हैं? समाजवादी पार्टी के वक्ताओं ने कहा कि सतराव पुलिस चौकी पर आयोजित इस अश्चितकालीन धरना कार्यक्रम के बाद अगला पड़ाव पुलिस कप्तान के कार्यालय पर घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन होगा। सपाईयों ने कहा कि अब तो तय है कि या तो हत्यारोपी दारोगा गिरफ्तार होगा या सपाईयों का आंदोलन जारी रहेगा। समाजवादी पार्टी के धरना कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष व्यास यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष गेनालाल यादव, पूर्व विधायक स्वामीनाथ भाई, पूर्व विधायक मनबोध प्रसाद , राजन भुर्जी चंद्रभूषण सिंह यादव, बेचूलाल चौधरी, विजय प्रताप यादव, मुन्ना यादव, उदयप्रकाश यादव, रामबहादुर यादव, राजेश लोहिया, श्यामदेव यादव, श्यामबहादुर भारती,अंबिका सिंह यादव, रामप्रीत यादव,बलवंत गुप्ता , गोविंद कुमार, रंजना भारती, ह्रदयनारायण जायसवाल,महंथ यादव, राजेश विश्वकर्मा, संजय सिंह, अशोक यादव, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, बांकेलाल यादव, कामरेड प्रेमचन्द, सत्यदेव यादव, संतोष यादव,रत्नेश यादव, सुनिल यादव,सतीश सिंह, राजेश ठाकुर,राजेंद्र गोंड, शमशुल अंसारी, गोपी यादव, अवधेश चौधरी, एनपी यादव, रामबहाल यादव, अभिनव यादव, अजय यादव बहुगुणा, वीरबहादुर सिंह सैंथवार, रामप्रवेश यादव, बीरेंद्र यादव, उमेश चंद, धीरेंद्र यादव , रामयोगेंद्र भारती, दीना चौधरी , प्रभुनाथ यादव, रामानंद यादव , राम दुलारे यादव, राजन मिश्रा, प्रज्ञानंद चौधरी,ओम नारायन यादव, सच्चिदानंद यादव एडवोकेट आदि ने संबोधित करते हुए हत्यारोपी दारोगा के गिरफ्तारी की मांग किया।
(17 जून 2024