Breaking News

स्वतंत्रत सेनानियों का नगर अहरौरा में,टेली फिल्म का प्रसारण होगा कल

 

ब्यूरो रिपोर्ट विकाश चन्द्र अग्रहरी IBN NEWS मिर्ज़ापुर

मीरजापुर। अहरौरा आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अंतर्गत दूरदर्शन केंद्र वाराणसी द्वारा पूर्वांचल के विंध्याचल मंडल के सोनभद्र मिर्जापुर के ऐतिहासिक स्थलों, स्वाधीनता आंदोलन में योगदान देने वाले नायकों- महानायको, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन वृत्त, ऐतिहासिक स्थलों घटनाओं पर आधारित डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, प्रसारण का क्रम जारी है।


इसी क्रम में विंध्याचल मंडल के मिर्जापुर जनपद के चुनार तहसील के अहरौरा शहर के स्वाधीनता आंदोलन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री “स्वतंत्रता सेनानियों का नगर अहरौरा”का सेटेलाइट टेलीकास्ट डी डी उत्तर प्रदेश से 18 दिसंबर 2021, दिन शनिवार समय रात्रि 10:30 से होगा।

फिल्म निर्माण में सहयोगी संस्था विंध्य संस्कृति समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के निदेशक/इतिहासकार दीपक कुमार केसरवानी ने बताया कि-इस फिल्म में अहरौरा नगर में सन 1921 से सन 1947 तक हुए स्वाधीनता आंदोलन एवं 13 अगस्त 1942 को अहरौरा शहर में हुए गोलीकांड, इसके प्रत्यक्षदर्शी, शहीद नागा प्रसाद विश्वकर्मा के परिजन, स्वाधीनता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले क्रांतिकारी सेनानी बद्री प्रसाद “आजाद” हीरालाल गुप्ता, श्री राम केसरी, श्री राम गुप्ता, के परिजनों का साक्षात्कार शहीद पार्क अहरौरा एवं अन्य ऐतिहासिक स्थलों पर आधारित यह डॉक्यूमेंट्री बनाया गया है। अहरौरा के स्वाधीनता आंदोलन पर आधारित यह पहली डॉक्यूमेंट्री है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS इंटर में रोली यादव को 91.60, और हाई स्कूल में …