Breaking News

नियमों दरकिनार कर चम्बल की पाईप लाईन डाली जा रही है

 

जिस दौरान न तो विभाग अधिकारी,न ठेकेदार मौके पर नही होने से कर्मचारी, मजदूर अपनी मनमर्जी से कर रहे काम

 

बीगोद– कस्बे के जल जीवन मिशन के तहत डाली जा रही चंबल की पाइपलाइन के दौरान रोड मध्य न होने के साथ, पाईप लाईन के नीचे मिट्री न डालकर नियमों कि दरकिनार कर पाइप लाइन डाली जा रही है।

जो कि भविष्य में क्षतिग्रस्त होने का खतरा बन सकती जिससे सरकार धन का नुकसान होने के साथ इस दौरान आमजन परेशान होगे। पाइप लाइन खोदने व डालने के दौरान विभाग के अधिकारी, ठैकेदार मौजूद न होने से मजदूर व कर्मचारियों द्वारा मनमर्जी से खुदाई कर पाइपलाइन डाली जा रही है । इस दौरान स्थानीय उपभोक्ताओं का कहना है कि जल जीवन मिशन के तहत कनैक्शन मे प्रति उपभोक्ता 2000 हजार रुपए लिये जा रहे जिससे उपभोक्ता खासे नाराज उनका कहना पहले पुराना कनेक्शन पाइपलाइन थी वो ही सही थी।

लेकिन नये कनेक्शन के दौरान उपभोक्ताओं से नाम मात्र के शुल्क लेने की मांग की। साथ ही पाईप लाईन खोदने के दौरान पुराने कनेक्शन को ठैकेदार द्वारा दुरस्त कर नही जोडने से पानी समस्या को लेकर महिलाएं, आमजन परेशान हो रहे लेकिन उन उपभोक्ताओं की सुध लेने वाला कोई नही केवल आश्वासन दिया जा रहे हैं जिससे सभी नाराज होकर विरोध प्रकट कर रहे हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।

व पूरे कस्बे मे एक साथ पाइप लाइन खोजने से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है वह लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं
(फोटो कैप्सन– खोदा गया रोड जिसमे नियमो दरकिनार कर पाईप लाईन डालते) फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

 मॉडल स्कूल बनेड़ा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

  बीगोद 21 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बनेड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 …