Breaking News

मोटरों का खेड़ा में चंबल की पाइप लाइन तीन दिन से क्षतिग्रस्त

 

परेशान होकर महिलाएं व पुरूष दूरदराज से पीने का पानी लाते

बीगोद– समीपवर्ती पंचायत समिति के बागीत, धाकड़ खेड़ी ,हिंगोनिया व ग्राम पंचायत के धाकड़ खेड़ी, सिंगोली, मोटरों का खेड़ा क्षेत्र मैं चंबल की पाइप लाइन मोटरों का खेड़ा में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से और विद्युत कटौती होने से और शट डाउन होने के कारण 3 दिनों से हर घर नल योजना के तहत लगे नल कनेक्शनों में नहीं आया पानी ।

सदी के पानी से परेशान होकर महिलाएं व पुरुष को दूरदराज से पानी लाने को लेकर मजबूर हुये । बागीत के समाजसेवी भीम सिंह कानावत ने चंबल की पाइप लाइन को दुरस्त कर सुचारू रूप से हर घर नल योजना के तहत नलों में पानी की सप्लाई देने की मांग चम्बल परियोजना के अधिकारियों से की

(तीन दिन पानी की समस्या परेशान व चम्बल पाईप लाईन दुरस्त करने को लेकर जानकारी चाहिए तो सहायक अभियंता पीएचडी सर्वेश्वर चौधरी ने फोन उठाकर जवाब नहीं दिया)

(फोटो कैप्सन–
1- चम्बल की टूटी पाईप लाईन
2– दूर – दराज पानी लाती ग्रामीण महिलाएं)

फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …