Breaking News

अयोध्या-खाद्यान्न कालाबाजारी करने वाली महिला कोटेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

ibn newsअयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा

मिल्कीपुर- अयोध्या
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का खाद्यान्न कार्ड धारकों से ई पोस मशीन पर अंगूठा लगवाने के बावजूद भी वितरित ना किया जाना कोटेदार को महंगा पड़ गया है जिलाधिकारी के आदेश पर पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर ने हैरिंग्टनगज ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत केशवपुर चिलबिली की महिला कोटेदार के विरुद्ध कुमारगंज थाने में कालाबाजारी का मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि पुलिस अभी खाद्यान्न कालाबाजारी की आरोपी महिला कोटेदार को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के केशवपुर चिलबिली गांव के कोटेदार पर विभिन्न योजनाओं के कार्डधारकों ने ई पोस मशीन पर डिजिटल हस्ताक्षर / अंगूठा लगवा लिए जाने के बावजूद भी खाद्यान्न न वितरित किए जाने का आरोप लगाते हुए जिला पूर्ति अधिकारी से शिकायत की थी । जिसकी जांच पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर मुईद खान ने गांव जाकर उचित दर विक्रेता की दुकान का सत्यापन कर ग्रामीण शिकायतकर्ता कार्ड धारकों के बयान दर्ज किए थे। कार्ड धारको ने कोटेदार की हरकतों की सारी दास्तान बया की थी। दुकान सत्यापन में 16 बोरी गेहूं स्टॉक में कम मिला था। जिससे खाद्यान्न कालाबाजारी करने की पुष्टि भी हुई थी। मामले मेंं पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर मुईद खान ने कोटेदार शान्ती देवी के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु जिला पूर्ति अधिकारी एवं जिलाधिकारी अयोध्या को रिपोर्ट प्रेषित कर दी थी। जिसके क्रम में जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने महिला कोटेदार शांति देवी के खिलाफ मुकदमा कायम कराए जाने की संस्तुति प्रदान कर दी। जिलाधिकारी केेे आदेश के बाद पूर्ति निरीक्षक मुुुईद खान ने महिला कोटेदार शांति देवी के विरुद्ध मुकदमा कायम किए जाने हेतु कुमारगंज थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर थानाध्यक्ष वीर सिंह ने महिला कोटेदार शांति के विरुद्ध धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है उन्होंनेे बताया मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी भी की जाएगी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पुलिस ने मिट्टी खनन कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को थाने लाकर किया सीज

मिट्टी खनन कर ला रहे ट्रैक्टर-ट्राली को पुलिस ने पकड़कर सीज कर दिया। जानकारी के …