Breaking News

संगम ग्रुप में विजिट कर छात्रों छात्राओं को इंडस्ट्री विस्तार व कपड़ा बनाने की प्रोसेस से अवगत कराया

 

बीगोद– उपखंड क्षैत्र की मॉडल के विद्यार्थियोंने संगम ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज किया विजिट शुक्रवार को संगम ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज भीलवाड़ा की ओर से स्पान्सर एकदिवसीय शैक्षणिक भ्रमण मैं स्थानीय विद्यालय कक्षा 11 व 12वीं के छात्र छात्राओं ने सबसे पहले संगम कारपोरेट हाउस का भ्रमण किया जिसमें ग्रुप मैनेजमेंट कमेटी इंडस्ट्रीज के विस्तार से डिजिटल परिचय दिया कमेटी द्वारा विद्यार्थियों से कैरियर संबंधी प्रसन्न भी किए तत्पश्चात स्पिनिंग एवं वोविग मशीनरी का विजिट कराया कपड़ा बनाने की प्रोसेस से अवगत कराया इसके बाद सभी विद्यार्थियों ने संगम यूनिवर्सिटी का विजिट किया वहां मार्केट हेड एवं विभिन्न डिपार्टमेंट के प्रभारियों द्वारा विद्यार्थियों के साथ कैरियर चुनाव हेतु विस्तृत चर्चा की इसके पश्चात विद्यार्थियों ने हरणी महादेव ,स्मृति भवन ,चामुंडा माता मंदिर भ्रमण किया।

यह शैक्षिक दृष्टि से विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक रहा इस दौरान मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य शिक्षक स्टॉफ प्रयोगशाला सहायक आदि मौजूद थे ।

(फोटो कैप्शन– विजिट के दौरान विद्यार्थी लेते जानकारी)

फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …