अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
सोहावल/अयोध्या
अयोध्या जनपद के सोहावल बाज़ार में स्तिथ एक विधालय में भारत सरकार द्वारा टी बी उन्मूलन हेतु चलाये जा रहे १०० दिवसीय सघन अभियान कार्यक्रम के तहत दि आयुष्मान फाउंडेशन द्वारा 55 मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषक आहार की पोटली वितरित कर शपथ दिलाई गई ! सीएचसी प्रभारी पी सी भारती की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में बोलते हुए जिला क्षय रोग प्रभारी डॉ संदीप शुक्ला ने कहाँ कि टीबी रोग समाप्ति की ओर है इसके बावजूद विश्व स्वास्थ संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक एक तिहाही मरीज केवल भारत में है ! आवश्यकता इस बात की है कि समाज में लापता मरीजों को खोज कर उनका इलाज और बचाव किया जाए !
सुरक्षा और बचाव में कमी तथा ख़ान पान में आए असंतुलित व्यवहार के चलते बिना लक्षण २० फीसदी मरीज सामने आ रहे है ! संस्था के संस्थापक पवन पटेल ने अतिथियों का स्वागत किया तो संचालन की जिम्मेदारी याकूब ख़ान ने संभाली ! जिला क्षय रोग अधिकारी ने मौजूद सभी सदस्यों व पत्रकारो को संस्था की तरफ़ से सम्मानित किया ! इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ संदीप शुक्ला, सीएचसी सोहावल अधीक्षक पी सी भारती, संचारी रोग प्रभारी डॉ अरविंद श्रीवास्तव, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अवनीश मिश्रा, वरिष्ठ पैथालॉजिस्ट उमेश शुक्ला, स्वास्थ प्रवेक्षक विशाल कुमार मौजूद रहे और सभी ने संस्था के इस पहल की प्रशंसा करते हुए बधाई दी !