अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या ,पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने सांसद श्रीमती डिंपल यादव के जन्मदिन के शुभ अवसर पर अपने कृष्णापुर निवास पर महिलाओं को कम्बल वितरण कर मनाया जन्मदिन, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार में कन्याविद्याधन सहित महिलाओं को सुरक्षित महसूस कराने के लिए 1090 महिलाओं की हेल्पलाइन की शुरुआत 2012 में की गई थी, ताकि महिलाएं सुरक्षित रहे, आज भारतीय जनता पार्टी ने श्री अखिलेश यादव जी द्वारा चलाई सभी योजनाएं बंद कर दी है , 2027 में जनता श्री अखिलेश यादव जी की सरकार बनाने का मन बना चुकी है इसका शुभारंभ मिल्कीपुर चुनाव जीतकर समाजवादी करेगी महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया,इस मौके पर जिला अध्यक्ष पारस नाथ यादव विधानसभा अध्यक्ष रक्षाराम यादव शमशेर यादव शिवबरन यादव श्तरजीत गौड़ गोपी वर्मा राजेश कोरी ,प्रधान ऊदल आशीष वर्मा ,प्रधान रमन लाल, प्रधान गयादीन यादव शैलेन्द्र तिवारी ,प्रधान लल्लन पासवान हरिराम वर्मा सुरेन्द्र,वंशराज चोरसिया,अजय रावत अज्जू ,धीरज बीडीसी दीपक कोरी प्रधान अनिल पंकज शर्मा, इत्यादि लोग मौजूद थे !