Breaking News

ब्रेकिंग अयोध्या पहुंची स्व मुलायम सिंह यादव की छोटी पुत्रवधू व महिला आयोग की उपाध्यक्ष अर्पणा यादव,

अयोध्या।
स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की छोटी पुत्रवधू महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पहुंची अयोध्या,राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से किया मुलाकात, कार सेवक पुरम में राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा अशोक सिंघल के स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में लिया भाग,अयोध्या पहुंची अपर्णा यादव का बयान,अयोध्या है पावन धरती यहां आकर लगता है हमेशा अच्छा, राम भारत के है आदर्श, राम बसे हैं सबके मन में,500 वर्षों के संघर्ष का विराम प्रधानमंत्री के करकमलों से हुआ, कार सेवकों को भी है धन्यवाद, जिन्होंने इस लड़ाई में लिया है बढ़ चढ़कर हिस्सा, उन्हीं की प्रेरणा से रामलला है

भव्य मंदिर में स्थापित, राहुल गांधी के द्वारा रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर दिए गए विवादित बयान पर भड़की अपर्णा यादव, राहुल गांधी ने नहीं देखा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अच्छे से,उद्योगपति क्या नहीं है देश का हिस्सा,प्रधानमंत्री ने मंदिर निर्माण करने वाले लोगों पर किया है फूलों की वर्षा, पहली बार हुआ है इतिहास में, राहुल गांधी के घर में थे तीन-तीन प्रधानमंत्री कोई एक व्यक्ति बता दें जिन्होंने सेवकों के धुले हो पाव,किया हो पुष्प वर्षा,लोगों के स्वागत और अभ्यागत में अयोध्या की जनता भी थी इंवॉल्व,राहुल गांधी चीन के प्रधानमंत्री से चले गए थे मिलने, कहीं का प्रधानमंत्री आता है तो उसका होता है एक प्रोटोकॉल, राहुल गांधी देश को भड़काने वाला भाषण देकर नहीं कर पाएंगे कुछ भी, अपनी राजनीति चमकाने के लिए प्रधानमंत्री और रामलला पर बोले तो गिरेंगे गर्त के गड्ढे में, नहीं उभार पाएगा कोई,समाजवादी सांसद अफजाल अंसारी के द्वारा साधु संतों पर दिए गए विवादित बयान पर भी अपर्णा यादव ने दिया प्रतिक्रिया,इस तरह की गलत बयान बाजी करके चमकाना चाहते हैं अपनी राजनीति, इस तरह की बयान बाजी से साधु समाज पर नहीं पड़ेगा कोई भी फर्क, अखिलेश यादव के मठाधीश माफिया के बयान पर भी अपर्णा यादव ने दिया नसीहत, उनके अपने विचार हैं उनके अपने हैं बयान, हर व्यक्ति को अपने अभिव्यक्त की है आजादी,अगर आप हैं किसी अच्छे पद पर और सदन में तो अच्छी तरह मर्यादित रह कर देना चाहिए बयान,अखिलेश यादव भाषण देकर विपक्षियों पर टिप्पणी कर के अपनी राजनीति ना चमकाएं, इस तरह की नहीं करनी चाहिए बात, महिला आरक्षण पर बोली अपर्णा यादव 33% का जो आरक्षण प्रधानमंत्री ने किया है ना पहले कभी हुआ था ना होगा, 2027 में हो जाएगा लागू,हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है बड़ा काम, तिरुपति बालाजी में चर्बी युक्त प्रसाद को लेकर भी दिया प्रतिक्रिया,भगवान के प्रसाद में मिलावट करना है बहुत गलत बात, सही तरह से जांच करके होनी चाहिए करवाई दोषियों को मिले कड़ी सजा,उपचुनाव को लेकर अपर्णा यादव ने दिया बड़ा बयान,उपचुनाव होगा देखने वाला, हम सभी कर रहे हैं उपचुनाव के लिए मेहनत, प्रधानमंत्री के मूल मंत्र सबका साथ सबके विकास पर जीतेंगे के चुनाव– अपर्णा यादव उपाध्यक्ष महिला आयोग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर – मिशन शक्ति 5 विशेष अभियान:: बिरनो के तिलेसडा मे हुआ आयोजन

टीम आईबीएन न्यूज़ ब्युरो रिपोर्ट गाजीपुर:डीएम के निर्देश पर चल रहे मिशन शक्ति विशेष अभियान …