अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या,
अयोध्या राम मंदिर आंदोलन के महानायक महन्थ परमहंस राम चन्द्र दास महराज के 21वी पुण्यतिथि की पूर्व सन्ध्या पर आचार्य नरायण मिश्र के द्वारा आयोजित श्रधांजलि सभा मे मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुवे श्रीराम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व बीजेपी के पूर्व सांसद डॉ राम विलास बेदान्ती महराज ने केंद्र सरकार से मांग किया कि राम मंदिर आंदोलन के महानायक तथा श्री राम जन्मभूमि न्यास के पूर्व अध्यक्ष दिगम्बर अखाड़े के पूर्व श्रीमहन्त परमहंस रामचन्द्र दास महाराज को मरणोपरांत पदमश्री एवार्ड से सम्मानित करे केंद्र सरकार साथ ही साथ गोरखनांथ पीठाधीश्वर स्व महन्थ अवैधनांथ महराज तथा राम मंदिर आंदोलन के लिए अलख जगाने वाले विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष स्व अशोक सिंघल उन्हें भी पद्मश्री सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घोषणा करें क्यो जिस मुलायम सिंह यादव ने निःहथे कारसेवकों पर गोलियां चलवाई उन्हें पद्मश्री एवार्ड से सम्मानित किया गया जो अच्छा नही हुआ असली हकदार राम मंदिर आंदोलन के रियल हीरो रहे पुरोधाओं को जो नजरअंदाज किया गया उससे हिन्दू समाज मे गलत संदेश गया है
इस भूल को केंद्र सरकार सुधार करे तभी सच्ची श्रद्धांजलि महन्थ परमहंस रामचन्द्र दास महराज की होगी साथ ही साथ बीजेपी की हार पर डीएम एस पी व यहां की पुलिस व्यवस्था पर को दोषी ठहराया डॉ राम विलास बेदान्ती ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी व अखिलेश यादव के इशारे पर यहाँ केअधिकारी काम कर रहे है इसकी जांच होनी चाहिये तथा यहाँ के नागरिकों को विना वजह अपने ही घरों व मठ मंदिरों में आने जाने के लिए परेशान किया जा रहा है जो ठीक नही हो रहा है
पुलिस प्रशासन अपने मे सुधार लाये इस पर सभी उपस्थित सन्तों महन्तों ने तालियां बजा कर किया स्वागत इस श्रधांजकी सभा मे बाबरी मस्जिद विध्वंस के मुख्य मुद्दई इकबाल अंसारी ने भी इस मांग का समर्थन किया तो उन्हें डॉ राम विलास बेदान्ती के द्वारा उनके नाम मे परिवर्तन कर राम इकबाल कह कर सम्बोधित किया मंच पर राम इकबाल व बबलू खान ने भी जय श्रीराम का उद्घोष किया । इस अवसर करपात्री महराज रशिक पीठाधीश्वर महन्थ जन्ममेजय शरण महराज जानकी घाट बड़ा स्थान डॉ राघवेंद्र दास महराज व काफ़ी संख्या में सन्त स्नाज व पंडा समाज के अध्यक्ष राजेश पाण्डेय सहित रहे शामिल मंच का संचालन वरुण दास महाराज ने किया।