अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या।
तीन सगे भाइयों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, 38 वर्ष पूर्व चकबंदी विभाग में फर्जी पत्रावली लगाकर जमीन हड़पने के मामले में दर्ज हुई एफआईआर, पूराकलंदर थाने में दर्ज हुई एफआईआर, बहन के जिंदा रहते हुए चचेरे भाइयों ने बहन को दिखाया था मृतक, अब बेटे ने तीन चचेरे मामा के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा। थाना पूराकलंदर के मैनुद्दीनपुर गांव का मामला, थाना इनायतनगर के अछोरा गांव का रहने वाला है मुकदमा दर्ज कराने वाला चचेरा भांजा।
Tags अयोध्या उत्तरप्रदेश
Check Also
मेघनाथ के शक्ति बाण से लक्ष्मण हुए मूर्छित
हनुमान जी ने संजीवनी बूटी लाते ही और सुषेण वैध लक्ष्मण को मूर्छा को किया …