अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या26 नवंबर 2024 ।जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय गुलाब बाड़ी अयोध्या में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। संविधान दिवस पर गोष्ठी का आयोजन जिला कार्यालय पर किया गया। मिष्ठान वितरण कर खुशियां मनाई गई। गोष्ठी की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव एवं संचालन जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री के तेज नारायण पांडेय पवन पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने संविधान के साथ खिलवाड़ करना शुरू कर दिया है इसका जीता जागता उदाहरण उत्तर प्रदेश की 9 सीटों का उपचुनाव है।
यूपी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सभी हदें पार कर दी हैं ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि संविधान की रक्षा केवल समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ही कर सकते हैं श्री यादव ने कहा कि आज संविधान दिवस के अवसर पर सभी पार्टी के पदाधिकारी नेताओं कार्यकर्ताओं को यह संकल्प लेना है की 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना है सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव के अनुसार कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महासचिव बख्तियार खान पूर्व विधायक जयशंकर पांडे प्रदेश सचिव माखनलाल यादव जिला उपाध्यक्षगण एजाज अहमद ओ.पी.पासवान,विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव मायाराम यादव, आकिब खान, अंसार अहमद, कैलाश कोरी, गोविंद विश्वकर्मा, समरपाल यादव, जय सिंह यादव, अखिलेश कुमार, जेपी यादव, ललित यादव,कृष्णा चौधरी, मिर्जा सादिक,दान बहादुर सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।