अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या,
गाजे-बाजे के साथ नाचते गाते कई राज्यों के बारातियों समेत प्रभु श्रीराम की बारात ने आज रामसेवकपुरम से जनकपुर नेपाल के लिए प्रस्थान किया।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय ने नारियल फोड़कर बारात को शुभता के साथ रवाना किया।
रामसेवकपुरम से कारसेवपुरम तक बाराती वाहनों का काफिला आया और वहां चल रहे महायज्ञ की प्रदक्षिणा करके प्रस्थान किया। दूल्हे सहित चारों भाइयों के लिए विशेष रथ तैयार कराया गया है। बारात के साथ देश की अनेक नदियों का पवित्र जल कलश भी जनकपुर ले जाया गया है।