फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद: जैसा कि आप सभी को मालूम होगा कि 25/26 नवंबर की रात के समय सेक्टर-28 फरीदाबाद सड़क पर एक कार सवार ने मोटर साइकिल सवार को टक्कर मारी,जिसके बाद मोटर साइकिल सवार गिर गया।
जिसकी मदद के लिए वहा मौके पर मौजूद रिंकू और मनोज गए। गाड़ी में सवार दो लड़कों ने उनके साथ झगड़ा करना शुरु कर दिया। झगड़े में एक लड़के ने अपने पास मौजूद अवैध हथियार से जान से मारने की नियत से गोली चला दी।
जो गोली रिंकू के कान में छेद करते हुए निकल गई। जिस पर थाना सेक्टर-31 में मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता से देखते हुए पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह ने पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस उपायुक्त अपराध के मार्ग दर्शन में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने दोनों आरोपियो को 26 नवम्बर को शाम करीब 6.00 बजे में गोवर्धन उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। प्रैस वार्ता के दौरान पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद ने बताया कि मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-30 प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार,एसआई विजय कुमार,एसआई अश्वनी,एचसी संदीप,एचसी अनिल कुमार,एचसी संदीप कुमार,ईएचसी अनिल,एचसी संदीप,सिपाही मोहित ,सिपाही समशेर,सिपाही संदीप टीम ने आरोपियो को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के अंतर्गत गोवर्धन उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में पुनीत और सुरजीत का नाम शामिल है। आरोपी पुनीत मूल रुप से वृन्दावन व मथुरा उत्तर प्रदेश हाल सेक्टर-31 फरीदाबाद, आरोपी सुरजीत मूल रुप से गांव बयासी जिला बलिया उत्तर प्रदेश हाल गांव एत्मादपुर पल्ला में रहता है। जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपी पुनीत ने गोली चलाई थी।
अपराधिक रिकॉर्ड के अनुसार पुनीत पर थाना ओल्ड़ में लड़ाई-झगड़े का व उत्तर प्रदेश गाजियाबाद जालसाजी में मामला दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। मामले में जांच के लिए आरोपियों को पुलिस प्रोडक्शन पर लिया जाएगा। दुर्घटना में घायल मोटरसाइकिल सवार राज प्रति और गोली लगने से घायल रिंकू वासी गांव सैडा फरीदपुर जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश हाल त्रिखा कॉलोनी बल्लभगढ़ की हालत सामान्य है।