राकेश की रिपोर्ट
आवास मे मिली एसडीएम की लाश उडे तहसील कर्मियो के होश सहमे कोतवाल मचा हडकंप
गाजीपुर:तड़के सुबह सुबह कासिमाबाद क्षेत्र से आधिकारिक तौर पर एक आश्चर्यजनक खबर आई है खबर है कि कासिमाबाद एसडीएम वीरबहादुर यादव अपने आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए।घटना की जानकारी होने पर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

सुबह जब एसडीएम वीर बहादुर यादव का दरवाजा नही खुला तो कर्मचारियों ने आवास लगाई लेकिन कोई जवाब नही मिला तो लोगो को शंका हुई तो दरवाजा आनन फानन में तोड़ा गया तो अपने बेड पर एसडीएम मृत अवस्था मे पड़े थे।
फिलहाल मौके पर डीएम,एसपी सहित डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुँची है जहाँ घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है।संभावना जताई जा रही है कि यह हृदयगति रुकने से मौत हो सकती है।यह तो पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।
फिलहाल मौके आला प्रसाशनिक अधिकारी मौके पर पहुच गए है।घर वालो को भी सूचना दे दी गयी है।