Breaking News

वीर सपूतों को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:वीर सपूतों कुमाऊं रेजीमेंट,पचासवीं बटालियन राष्ट्रीय रायफल्स के मेजर आदित्य भदौरिया को भारत की प्रथम नागरिक,राष्ट्रपति व सेना की तीनो अंगों की प्रमुख श्रीमती द्रौपदी मूर्मू द्वारा राष्ट्रपति भवन में एक भव्य कार्यक्रम में कश्मीर के पुलवामा मे कट्टर आतंकवादियों से लोहा लेने,उनकी साज़िश को नाकाम करने व उसे मार गिराने पर शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया।

फरीदाबाद में सेंट थॉमस स्कूल में प्रारंभिक पढ़ाई कर एमवीएन स्कूल सेक्टर-17 से बारहवीं कर एनडीए में शामिल हुए मेजर आदित्य भदौरिया फ़रीदाबाद के नव युवक व युवतियों के लिए मिसाल है जो उन्हें सेना में भर्ती होकर राष्ट्र को समर्पित भाव से सेवा देने के लिए प्रेरित करेगी।

कुछ ही दिनों के लिए सेना से छुट्टी पर आए ग्रेटर फ़रीदाबाद के बीपीटीपी ब्लॉक-टी में अपने परिवार के साथ रह रहे मेजर आदित्य भदौरिया को बृहस्पतिवार के दिन फ़रीदाबाद भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विंग कमांडर सतिंदर दुग्गल व अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की पूर्व सैनिकों की टीम हवलदार किरणपाल भाटी,हवलदार विनोद सोलंकी,हवलदार बंसीलाल,हवलदार जयप्रकाश भाटी,हवलदार राजकुमार,हवलदार राकेश,हवलदार सुभाष,सूबेदार मामचंद,शाहजहांपुर सरपंच रज्जु,प्रदीप भादौरिया,कैप्टेन केएल.यादव,कैप्टेन जयचंद, कैप्टेन रवींद्र कुमार ने मेजर भदौरिया,उनके पिता चन्द्र प्रकाश सिंह,माता राजकुमारी सिंह व बल्लभगढ़ में पली बढ़ी उनकी पत्नी नूपुर सिंह को उनके घर पहुंच कर सम्मानित किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेंड्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) का होली मिलन समारोह …