Breaking News

पीतल की घंटी प्रधानाचार्य लोकेश कुमार भट्ट को सप्रेम भेंट किया

व भैया, बहिन घोष मे आणक वादन दौरान सारिकाओ से विभिन्न रचनाओं का नियमित करते अभ्यास

बीगोद :-आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय बीगोद में कालांश व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सुव्यवस्थित चलाने के लिए ध्वनि के रूप में घंटी निनाद होती रहें इसके लिए कक्षा-9 के समस्त भैयाओं को कक्षाचार्य दुर्गा लाल कुम्हार द्वारा प्रेरित किया गया जो कक्षा नवीं के सभी भैया प्रेरणा पाकर आज विद्यालय में कालांश के लिए घंटा सौजन्य से प्रधानाचार्य लोकेश कुमार भट्ट को सप्रेम भेंट किया गया! प्रधानाचार्य लोकेश कुमार भट्ट ने वंदना सभा में भैयाओं को संबोधित करते हुए कहा कि परिवर्तन ही संसार का नियम है और समय-समय पर हमारे जीवन में तथा व्यवस्थाओं में बदलाव होता रहना चाहिए!ठहरा पानी सड़ने लगता है व बहता निर्मल होता है हमें भी समय व परिस्थिति के साथ तन व मन को निर्मल बनाए रखना चाहिए।इस अवसर पर विद्यालय परिवार के समस्त आचार्य एवं दीदी परिवार उपस्थित रहे!प्रधानाचार्य लोकेश कुमार भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारें विद्यालय में बालक का सर्वांगीण विकास हो इसके लिए प्रतिदिन घोष में आणक वादन के लिए सारिका ओं के माध्यम से विभिन्न रचनाओं का अभ्यास करवाया जा रहा है! सभी भैया बहिनों आठवें कालांश में घोष का नियमित अभ्यास कर रहे हैं!
(फोटो कैप्शन–1- अनुदान में देते पीतल का घंटा
2- भैया – बहिनें कालांश घोष का अभ्यास करती)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

 मॉडल स्कूल बनेड़ा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

  बीगोद 21 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बनेड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 …