15 नवंबर से होगा। 【प्रमोद कुमार गर्ग】 बीगोद 9नवम्बर —- श्रीचारभुजा नाथ व्यायाम शाला के तत्वावधान व एसकेसी टैड्स के साथ मे प्रोकबड्डी प्रतियोगिता को लेकर15नवम्बर को अतिथियों के द्वाराझडारोहण के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा।जो टीम भाग लेगी उसकी ईन्टी फीस 551 रूपये होगी।जो टीम प्रथम आयेगी उसको 31000-/ हजार ,दितीय को11000-/हजार रुपए, तृतीय को 5100-/रूपये दिये जायेंगे।टीम के संरक्षक जमानालाल डीडवानिया, रानूजा मंदिर ट्रस्ट के श्यामसुंदर चाचणी गोपाल ल ढा अनिलकाबरा, एसकेसी ट्रेडर्स के जगदीश सोनी शमलाल पुरोहित मनीष चेचाणी, गोविंद राव हरिशंकर जाट अशोक सेन राजू सोनी चारभुजा व्यामशाला के सदस्य देव किशन प्रजापत ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता शुभारंभ किया। श्याम लाल पुरोहित ने बताया कबड्डी प्रतियोगिता प्रथम मैच में 15 नवंबर से होंगे अधिक से अधिक टीमों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया।
Tags बीगोद
Check Also
अव्यस्थित ठेलों से आमजन परेशान जिससे बढा अतिक्रमण
रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान ग्राम वासियो पंचायत प्रशासन से अतिक्रमण हटाकर …