Breaking News

बीगोद – मोदी राजस्थान मे चुनावी सभा करेगे

 

प्रमोद कुमार गर्ग】 बीगोद 10नवम्बर — प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। मतदाताओं का समर्थन जुटाने के लिए प्रमुख दलों ने स्टार प्रचारकों के रूप में अपने दिग्गज और प्रभावशाली व्यक्तित्व के नेताओं को प्रदेश के दौरे पर जनसभाएं और रैलियों में बुलाना शुरू कर दिया है। आगामी दिनों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राजस्थान में पांच दौरे प्रस्तावित हैं। जिनमें वो रैलियों में हिस्सा लेते हुए जयपुर समेत राज्य के एक तिहाई क्षेत्र से भाजपा के लिए समर्थन जुटाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी का प्रदेश दौरा 23 नवंबर को अलवर से शुरू होगा और अलग अलग तिथियों में पीएम के कुल पांच दौरे राजस्थान में होंगे। 4 दिसंबर को पीएम तीन जिलों की रैलियों में हिस्सा लेंगे। शाह 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक लगातार प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। पीएम के साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक लगातार प्रदेश दौरे पर रहेंगे। इस दौरान शाह रोड शो के साथ जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित रैलियां
23 नवंबर — अलवर
26 नवंबर — जयपुर, भीलवाड़ा
27 नवंबर — नागौर, कोटा
28 नवंबर — डूंगरपुर के बैणेश्वर धाम, दौसा
4 दिसंबर — हनुमानगढ़, सीकर, जोधपुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …