अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
बीकापुर अयोध्या
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी मोतीगंज में आज शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।इस कार्रवाई के दौरान बीकापुर प्रशासन काफी सतर्क था। अदालत के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। गोसाईगंज क्षेत्र के विधायक अभय सिंह का प्रयास इस मामले था। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के मोतीगंज पुलिस चौकी अंतर्गत निवासी नाहरपुर ,शंकरपुर पोस्ट मियागंज में रुद्र उम्र 9 पुत्र रवि कांत गौड़ कब्र में दफन शव को शुक्रवार निकाला गया।
न्यायालय के आदेश पर स्थानीय तहसील व पुलिस प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। इस मामले में न्यायालय के ही आदेश से नौ वर्षीय बालक को सर्प के काटने से मौत होना बताया जा रहा थी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस मौके नायब तहसीलदार राम खेलावन, प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज, चिकित्सक धमेंद्र रंजन पुलिस चौकी इंचार्ज शीतला प्रसाद मिश्रा,व पुलिस टीम शामिल रहे। मृतक के परिजन भी मौजूद थे। पोस्टमार्टम के बाद परिजन ने कहा कि अब उनके साथ न्याय होगा।