Breaking News

भारत स्काउट व गाइड के स्थापना दिवस पर स्टीकर विमोचन

(प्रमोद कुमार गर्ग)
भीलवाड़ा, 08 नवंबर। भारत स्काउट व गाइड के स्थापना दिवस पर 7 नवंबर गुरुवार को जिला कलक्टर नमित मेहता ने स्काउट स्टीकर का विमोचन किया।

सीओ स्काउट अनीता तिवारी ने बताया कि इस स्टीकर विमोचन के पश्चात समस्त स्टीकर जिले के विभिन्न संस्थानों में सशुल्क दिए जाएंगे। संधारित राशि को नेशनल हेड क्वार्टर के माध्यम से देशभर में भूकंप, बाढ़ पीड़ित, व अन्य आपदाओं के समय इस राशि का उपयोग किया जाएगा।

स्टीकर विमोचन के अवसर पर सी. ओ. स्काउट विनोद कुमार , सी.ओ.गाइड अनीता तिवारी, स्थानीय संघ सचिव आयुष सैनी, राष्ट्रपति रोवर विनोद तेली उपस्थित रहे।
—000—

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बाल श्रम के विरुद्ध की गई बड़ी संयुक्त कार्यवाही ,

विभिन्न प्रतिष्ठानों से 10 बाल श्रमिक मुक्त करवाए गए (प्रमोद कुमार गर्ग) भीलवाड़ा, 21 नवंबर। …