भीनमाल पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 246 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने शराब तस्करी में इस्तेमाल की जा रही कार को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक ज्ञान चंद्र यादव के निर्देशन में थाना अधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई अंजाम दी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नोहरा-दांतीवास रोड पर दबिश देकर श्याम सुंदर खिलेरी (निवासी चारणीयो पुनासा) को गिरफ्तार किया।
बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य तस्करों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है और उनसे कड़ी पूछताछ जारी है।