Breaking News

कार्तिक मास मे त्रिवेणी संगम मे भोलेनाथ अभिषेक, धार्मिक अनुष्ठान हुये

 

बीगोद– मेवाड़ के प्रसिद्ध धाम व मिनी पुष्कर के नाम से प्रसिद्ध त्रिवेणी संगम भोलेनाथ मन्दिर मे कार्तिक मास के दौरान पंडितों द्वारा अभिषेक धार्मिक अनुष्ठान हुए ।

इस दौरान मंदिर परिसर में नरेश जोशी मानपुरा के साध्निय मे पंडितों ने चमक दमक, शिव चालीसा ,महामृत्युंजय मंत्र, कार्तिक कथा का मन्त्रोच्चारण द्वार गुणगान, हवनादि व यज्ञ किए गए।

जोशी ने बताया पूरे कार्तिक महीने में स्नान करने से पापों का नाश होता है और परिवार की सुख समृद्धि उन्नति होती है। कार्तिक मास को लेकर प्रतिदिन त्रिवेणी सरोवर पूजा-अर्चना, दीपदान स्नान परिक्रमा दान पुण्य आज का दौर प्रतिदिन जारी था।

( फोटो कैप्शन -त्रिवेणी संगम परिसर में पंडित द्वारा पूजा अर्चना अभिषेक करते )
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

 मॉडल स्कूल बनेड़ा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

  बीगोद 21 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बनेड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 …