बलिया, दिनांक 27 अगस्त 2024 को पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर की अध्यक्षता मे वादी दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिले के सभी थानों पर दर्ज मुकदमें से सम्बन्धित वादियों को नोटिस भेज कर बुलाया गया और उनके वाद से संबन्धित जानकारी ली गयी।
पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे पुलिस लाइन मे प्रत्येक माह के चतुर्थ मंगलवार को आयोजित होने वाले वादी दिवस पर जिले के सभी थानो से जुड़े वादियों को बुला कर 1 वर्ष से अधिक लम्बित मुकदमें से सम्बन्धित वादियों से पुलिस अधीक्षक ने जानकारी लेत हुए सम्बन्धित विवेचकगण को निष्पक्ष व त्वरित आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया ।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर गौरव कुमार शर्मा व विवेचना से सम्बन्धित विवेचकगण द्वारा भी उपस्थित रहकर मुकदमा वादियों की समस्याओं को सुना गया ।पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने निर्देश दिए कि माह के द्वितीय मंगलवार को सभी थानों पर आयोजित होने वाले वादी दिवस पर थानों में पंजीकृत मुकदमा के वादियों को बुलाकर उनकी समस्याओं को सुनकर शीघ्र निस्तारण किया जाय।