बलिया, सदर कोतवाली थाना पुलिस ने बिहार में कार्यरत पुलिस सब-इंस्पेक्टर द्वारा कार से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने के मामले में कार एवं शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
उसके कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर कुल 121.60 लीटर बरामद किया गया है। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान मा.न्यायलय कर दिया।
पुलिस के अनुसार गुरूवार को कोतवाली पुलिस टीम जमुआ बाध चाभी घाट के पास गश्त पर थी। तभी मुखबिर द्वारा पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति कार में अवैध शराब लेकर जीवन ज्योति अस्पताल की तरफ से आ रहा है। मुखबीर की सुचना थाना कोतवाली की पुलिस टीम ने जमुआ बंधे पर अपनी निगाहें टिकाते हुए घेराबन्दी कर दी।
तभी एक संदिग्ध वाहन को आते देख पुलिस ने रोक उसकी तलाशी ली तो वाहन से अलग अलग ब्राण्ड की शराब एवं बीयर कुल 121.60 लीटर अवैध शराब बरामद किया। वाहन चालक रवि किशन पराशर पुत्र स्व. पशुपति नाथ निवासी मिश्रवलिया पोस्ट जलालपुर थाना जलालपुर जनपद सारन छपरा बिहार को गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) बलिया कृपा शंकर ने बताया कि कोतवाली पुलिस टीम द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी की गयी है, यह शराब रवि किशन नामक व्यक्ति से बरामद की गयी है जो बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है।