Breaking News

बैखोफ अवैध लकडी का कारोबार धल्लडे से बैरोक टोक जारी

 

वन विभाग , पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनकर बैठा जिससे दिनों दिन फल- फूल रहा

सरकार एक और पर्यावरण को सजेने( सुरक्षा) के लिए योजना चला कर बचाने मे लगी वही दूसरा अधिकारी अपने स्वार्थपूर्ति कारण नियम को धता बता रहे

बीगोद- कस्बे व आसपास के क्षैत्रों मे प्रतिदिन अलसुबह व देररात्रि को अवैध हरी लकड़ी ट्रैक्टर ट्राली बैखोफ निकल रहे जिसकी और सम्बंधित वन विभाग, पुलिस प्रशासन अनदेखी करने से बैखोफ रोड मार्ग से निकल कर अवैध आरा मशीनों पर जा रहे है बिना लाईसेन्स की आरा मशीनें क्षैत्र मे संचालित है इनसे प्रतिदिन हरी लकड़ी चिराई होकर बिक्री की जा रहीहै।

अवैध आरा मशीनों के पास खरीद व बैचने का आधार नहीं होने, बिना बिल, बिना टैक्स, मालामाल हो रहे। साथ ही बहुत सी टाल बिना लाईसेंस, बिना प्रक्रिया के चल रही अधिकारियों को ध्यान होने बावजूद कार्यवाही नहीं करते क्योंकि लाभ, स्वार्थ जुडा है।

जिससे सरकार द्वारा हरसमय अभियान चलाकर पर्यावरण बचाओ, पैड लगाओ की मुहिम समाज, राज्य को जोडकर पैड पौधे लगाने के लिए प्रैरित कर वहीं दूसरी और हरी अवैध लकडी कारोबार फलफूल रहा।क्षैत्र के लोगों ने अवैध लकडी कटाई करने, अवैध तरीकों से बैचने व खरीदने और बिना लाईसेंस धारियों पर कार्यवाही की मांग की।

( रैनजेर दशरथ सिंह मांडलगढ ने बताया कि छूट की लकड़ी वो निकलती है व बिना छूट की लकड़ी निकलती उस पर कार्यवाही करके बतायेगे।हरी लकड़ी ट्रैक्टर रोज ही निकलते पकड़ मे आयेंगे तो कार्यवाही करेंगे।
( फोट़ो कैप्सन– अधिकारियों की अनदेखी निकलने अवैध लकडी के ट्रैक्टर ट्रॉली) फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …