Breaking News

“आयुष आपके द्वार” चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

Ibn24×7news
महराजगंज
आयुर्वेद विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मड़ार विन्दवलिया के तत्वावधान में ग्रामसभा मड़ार विन्दवलिया के टोला बरई पट्टी में ‘आयुष आपके द्वार’ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एनेमिया, नेत्र रोगों सहित अन्य रोगियों की जांच कर दवा दी गई। जिसमें 31 पुरूष तथा 21 महिला मरीजों की जांच कर कुल 52 मरीजों को निःशुल्क दवाईयां बांटी गई।इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ अमितेश कुमार, फार्मासिस्ट गंगा प्रसाद शुक्ल तथा भृत्य राजेश कुमार विश्वकर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर चिकित्साधिकारी डाॅ अमितेश कुमार ने कहा कि आज दुनिया में लोग भारतीय संस्कृति व भारतीय चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद की प्रसंशा कर रहे हैं। ऐसे आयोजन से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता होती हैं।

कोरोना काल में विश्व में आयुर्वेद की दवाएं कारगर सिद्ध हुई हैं। रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिए अश्वगंधा चूर्ण, गिलोय घनवटी, विटामिन सी युक्त भोज्य पदार्थ नींबू, संतरा, आंवला आदि का सेवन करें। कहा कि स्वस्थ जीवन शैली, योग और आयुर्वेद को अपनाकर हम अपने को मजबूत रख सकते हैं।शिविर में उपस्थित फार्मासिस्ट गंगा प्रसाद शुक्ल ने कहा कि आज लोगों में आयुर्वेद और योग के प्रति जागरूकता बढ़ी है। इस तरह के ‘आयुष आपके द्वार’ चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रदेश के सभी विकास खंडों में न्याय पंचायत स्तर पर किए जा रहे हैं। इस अवसर पर ग्राम सभा मड़ार विन्दवलिया के निवासी तथा राष्ट्रीय स्तर पर योग के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाने वाले हेल्थ एण्ड वेलनेस कोच एकेडमी के योग प्रशिक्षक डाॅ धनन्जय मणि ने शिविर में उपस्थित लोगों को योग के बारे में विस्तृत जानकारी देकर योग एवं ध्यान कराया और स्वस्थ जीवन जीने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि योग ही जीवन का मूल है। समस्त संतापों से छुटकारा दिलाने में योग की भूमिका अतिमहत्वपूर्ण है।इस अवसर पर 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ”हमारा आयुष, हमारा स्वास्थ्य” आयुष आपके द्वार के तहत नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर के दौरान ग्राम सभा की खाली पड़ी जमीनों पर पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार भृत्य राजेश कुमार विश्वकर्मा ने व्यक्त किया। इस अवसर पर राकेश दूबे, सत्यवान दूबे, सूरज यादव, रविन्द्र दूबे, अमितेश दूबे, भुआल गोंड, मुसई, नन्हे, छोटक यादव, डाॅ धनन्जय मणि त्रिपाठी, त्रियुगी तिवारी, दशरथ, बेचू यादव, सुरेश उर्फ भड़ाका, नन्दलाल चौरसिया, अयोध्या व विग्गन भारती सहित तमाम लोग मौजूद रहे।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …