Breaking News

उपायुक्त के आदेशानुसार,डीटीओ जितेंद्र गहलावत के मार्गदर्शन में स्पेशल ट्रैफिक अभियान चलाया गया

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:जिलाधीश विक्रम सिंह के आदेशनुसार,डीटीओ जितेंद्र गहलावत,डीसीपी ट्रेफिक अमित यशवर्धन एवं स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के सदस्य सरदार देवेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में आज रविवार स्पेशल ट्रैफिक अभियान एफएमडीए आईएमटी ऑफिस के बाहर चलाया गया ऑटो हमारे देश, प्रदेश एवं शहर की एक लाइफ लाइन है और ऑटो के बगैर हम एक जगह से दूसरे स्थान पर नहीं पहुंच सकते इसलिए हमारे देश व प्रदेश एवं शहर में ऑटो का एक विशेष महत्व एवं योगदान है लेकिन कुछ कमियां भी हैं जो हम सभी को मिलकर ठीक करनी होगी सभी ऑटो वालों को समझाया भी गया कि मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के तहत इस समय पूरे देश एवं प्रदेश में ट्रैफिक के जुर्माने 10 गुना बढ़ चुके हैं। इसलिए सभी ऑटो वाले विशेष ध्यान रखें ट्रैफिक के नियमों की हमेशा ही पालना करें अपने अपने ऑटो के सभी पेपर जैसे आरसी,लाइसेंस,इंश्योरेंस,पोलूशन अपने साथ रखें और अपने अपने सभी ऑटो वाले अपना लाइसेंस अवश्य बनाएं वरना आपका भारी चालान कट सकता है ऑटो को जेबरा क्रॉसिंग पर ही रोकें रेड लाइट जंप बिल्कुल ना करें अपने ऑटो की स्पीड लिमिट में रखें ज्यादा स्पीड में ना तो ऑटो को बिल्कुल ना चलाएं सभी ऑटो वाले अपने-अपने ऑटो पर हाई सिक्योरिटी प्लेट जल्द से जल्द लगाएं पुराने प्लेट को जल्द से जल्द बदलें ऑटो को अंदर से पूरी तरह से ना ढके अपने ऑटो के अंदर म्यूजिक सिस्टम बिल्कुल ना चलाएं ऑटो में ज्यादा सवारी ना बैठने दे आगे वाली सीट पर सवारी को ना बैठने दें नशा करके ऑटो बिल्कुल ना चलाएं हमेशा सड़क के बीचो बीच पर ऑटो को बिल्कुल ना रोके सभी ऑटो वाले अपनी लेन में ही ऑटो को चलाएं दूसरों के प्रति अपना व्यवहार ठीक रखें सड़क पर किसी से ना झगड़े अगर कोई सड़क पर समस्या आती है कृपया 112 पुलिस का कंट्रोल रूम पर डायल करें अगर सड़क पर कोई दुर्घटना होती है तो आप एंबुलेंस के लिए 1800 1800009 पर भी फोन कर सकते हैं अस्पताल पहुंचाने वाले बंदे को सरकार के द्वारा ₹5000 का अवार्ड भी दिया जाएगा इसका नाम स्मार्ट अवार्ड है। पुलिस आपको तंग नहीं करेगी अगर आप सड़क पर किसी दुर्घटना वाले की मदद करते हैं आप सभी का जीवन अनमोल है सभी अपने-अपने ऑटो को साफ सुथरा रखें ऑटो की सर्विस कराते रहें एवं उसकी हवा पानी टायर को चेक करवाते रहें क्योंकि यही आपकी रोजी-रोटी है इसी से आपका परिवार चलना है। सभी बाइक एवं स्कूटी वालों को बताया गया कि हेलमेट आई एस आई मार्क ही पहने वरना आपका चालान कट सकता है जिन्होंने हेलमेट पहना हुआ था उनको शाबाशी भी दी गई कि आप बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं आप आगे भी लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें फरीदाबाद शहर के अंदर सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं इसलिए सीसीटीवी के माध्यम से भी सभी के घरों में चालान आने शुरू हो गए हैं इसलिए ट्रैफिक के नियमों की पालना करें आप सभी शासन एवं प्रशासन को हमेशा सहयोग करें क्योंकि यही आपके दुख सुख के साथी हैं सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा आओ हम सभी मिलकर अपने शहर को साफ सुथरा एवं अतिक्रमण मुक्त बनाएं और सभी मिलकर सहयोग करें। आज स्पेशल अभियान सड़क सुरक्षा में वाइस प्रेसिडेंट रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन आदरणीय प्रवीण शर्मा,यश कॉलरा,जसप्रीत सिंह एवं फरीदाबाद पुलिस सदर थाना बल्लभगढ़ की तरफ से सब इंस्पेक्टर अब्बास खान,योगेश रविंदर मौके पर मौजूद थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में भारत की सीमाएं हुई सुरक्षित:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट   फरीदाबाद:भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस …