Breaking News

उत्तर प्रदेश मे एलर्ट:फेक न्यूज़ पर करे कडी कार्रवाई अप्रिय घटना की सूचना पर बिना विलंब मौके पर पहूचे एसपी व जिलाधिकारी : योगी

टीम आईबीएन न्यूज़

लखनऊ:CM योगी ने त्योहारों के मद्देनजर अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक पूरे प्रदेश में 24 घंटे मिलेगी बिजली।

उन्होंने कहा कि उपद्रवियों/अराजक तत्वों को उन्हीं की भाषा में मिले जवाब,सुनिश्चित करें,कहीं से भी व्यापारियों के उत्पीड़न की शिकायत न आए,व्यवस्था बनाने में उनका सहयोग लें और अपेक्षित सहयोग और भय मुक्त वातावरण मे त्यौहार मनाये।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आबादी से दूर हों पटाखों की दुकान/गोदाम,हर जगह हों फायर टेंडर के पर्याप्त इंतज़ाम,माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ कठोरता से निपटेगी पुलिस। सुरक्षा के हों पुख्ता इंतजाम,हर शहर में सुचारू ट्रैफिक का बनाएं प्लान,संवेदनशील क्षेत्रों में करें अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती।

CM ने कहा कि सोशल मीडिया पर चौकसी बढ़ाये पुलिस,हर जिले में हो निगरानी,फेक न्यूज़ फैलाई तो कार्रवाई हो।अप्रिय घटना की सूचना पर बिना विलंब किए,जिलाधिकारी/पुलिस कप्तान जैसे वरिष्ठ अधिकारी खुद मौके पर पहुंचें।

साथ ही यह भी निर्देश दिया कि IGRS,सम्पूर्ण समाधान दिवस और सीएम हेल्पलाइन में मिलने वाली शिकायतों/समस्याओं का सही-संतुष्टिपरक समाधान हो,हर विभाग में नामित करें नोडल अधिकारी जनशिकायतों के समाधान का अब सत्यापन भी होगा आवेदनकर्ता संतुष्ट हो तभी हुआ समाधान।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नेपाल से जुड़े जनपदों में बेहतर करें इंटेलिजेंस श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला दीपोत्सव 30 अक्टूबर को,पहले से अधिक भव्य और दिव्य होगा।

About IBN NEWS

Check Also

जिला प्रशासन के विरोध में पटरी दुकानदारों ने भीख मांगकर जताया विरोध 

बलिया, पटरी दुकानदारों ने जिला प्रशासन के विरोध में अपने-अपने परिवार के जीवन यापन के …