Breaking News

जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन प्रयत्नशील

होटल संचालक की लापरवाही से जाम की समस्या जस का तस

रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर। जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन मिलकर प्रतिदिन प्रयत्नशील हैं कि जनपद वासियों को
जाम से निजात कैसे दिलाया जा सके लेकिन मोहद्दीपुर चौराहे की जाम की समस्या जस की तस बनी की बनी रह रही है कारण जो भी हो चौराहे पर ही रेडिएशन ब्लू होटल की लापरवाही कहें या पुलिस की कमजोरी रोड पर पार्किंग कर जाम की समस्या को प्रतिदिन दावत देने का कार्य होटल वाले करते हैं बोलने वाला या सुनने वाला कोई जिम्मेदार इस पर अमल नहीं करता की गाड़ियां किन कारणों से होटल के सामने लगाया जाता है अगर एक मोटरसाइकिल चौराहे के दाएं बाएं कहीं खड़ा हो जाएगी तो उसका चालान तत्काल काटा जाता है लेकिन होटल के सामने दर्जनों गाड़ियां खड़ी रहती हैं ना चालान करता है नाही किसी के द्वारा टोका जाता है यह गाड़ियां क्यों खड़ी है बरहाल मामला जो भी हो मोहद्दीपुर की जाम की समस्या जस की तस प्रतिदिन बनी की बनी रहती है होटल संचालक द्वारा नाही सेटबैक छोड़ा गया नाही नियमों का पालन किया गया एकदम चौराहे पर हाथी के दांत की तरह आलीशान महल खड़ा कर जाम की समस्या मेंअपना योगदान देने में कहीं कोर कसर नहीं छोड़ा जा रहा चौराहे पर दूसरी समस्या सीसी कैमरा तो लगा दिया गया है लेकिन बाये रूट को अभी भी बाये जाने वाले वाहनों को नहीं जाने दिया जाता अगर बाये का रूट बराबर खाली रहता तो बाये जाने वाले व्यक्ति अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच जाते और कुछ हद तक जाम की समस्या से आमजनमानस को निजात जरूर मिलता।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

सर्वेश्वरी समूह की शानदार पहल : साफ सफाई के साथ शहर के धार्मिक स्थलो मे फैलेगी भक्ति की सुगंध

  टीम आईबीएन न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट गाजीपुर:सर्वेश्वरी समूह वाराणसी अघोर परिषद ट्रस्ट के तत्वाधान में …