(प्रमोद कुमार गर्ग)
बीगोद- गुरुवार को उम्मेद भवन पैलेस कोटा में
पश्चिम मध्य रेलवे मंडल के परिक्षेत्र के
माननीय सांसदगणों की अतिमहत्वपूर्ण बैठक में
श्रीमान सी.पी.जोशी जी सांसद चितौड़गढ़,
दुष्यन्त सिंह जी झालावाड़ बारां सांसद,
सुधीर गुप्ता जी मन्दसौर नीमच सांसद,
अनिल जी फिरोजिया सांसद उज्जैन,
मथुरा सांसद प्रतिनिधि संजय गोविल के साथ
दामोदर जी अग्रवाल भीलवाड़ा सांसद प्रतिनिधि के रूप में भाजपा नेता संजय धाकड़ पश्चिम मध्य रेलवे कोटा मंडल सलाहकार समिति सदस्य ने उपस्थित होकर संसदीय क्षेत्र के निम्न रेल्वे स्टेशन मांडलगढ़ पर विभिन्न विषयों के साथ ऊपरमाल स्टेशन का विस्तारीकरण एव श्यामपुरा स्टेशन एव जालिन्द्रि स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव आदि सम्बन्धी समस्याओं से महाप्रबंधक को अवगत कराया
जिस पर महाप्रबंधक महोदया सहित सभी उपस्थित अधिकारियों ने समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए आश्वस्त किया