Breaking News

मुहर्रम के तीजे का प्रोग्राम में विभिन्न अखाड़ेदार के खिलाड़ियों द्वारा दिखाया गया हुनर का जोरदार प्रदर्शन

मीरजापुर। अहरौरा क्षेत्र के टिकरा खरंजा के मैदान में बूढ़ादेई, मानिकपुर, भुइली, बेलखरा, केराय गांव आदी के अखाड़ेदार के खिलाड़ियों द्वारा अपने-अपने हुनर का जोरदार प्रदर्शन किया गया।

प्रोग्राम के शुरुआत में सभी अखाड़े व ताजियादार के उस्तादों का मल्यापण कर स्वागत किया वहीं सपा नगर अध्यक्ष मुमताज अहमद के द्वारा खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन करने पर उत्साहवर्धन के लिए इनामो की लड़ी लगाया गया संचालन असलम खान के द्वारा किया गया व्यवस्थापक गुलाम-ए-मुस्तफा व मोबीन अहमद ने किया इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी व कार्यकर्ता इरशाद आलम सभासद,डॉ मो इस्लाम सपा महासचिव, प्रमोद मौर्य सभासद, रजायत खान युवजन सभा सपा नगर अध्यक्ष,रमजान अली,सहजादे,चांद बाबू, छुन्ना मिस्त्री, शौकत ट्रेलर,अतीस,मो शमीम,जावेद आलम,परवेज आलम,छोटू खान, छोटू मिस्त्री,इरफान टेलर, शब्बीर अहमद, शाकिर अहमद, महबूब कुरैशी, सोनू कुरैशी, मिजान अंसारी,अब्दुल समद, बन्ने हाफिज, मो अजीम,बरकत अली आदि उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

दिल्ली यूनिवर्सिटी में नवनीत प्रताप बने केंद्रीय पार्षद।

मीरजापुर, जिले के चुनार तहसील क्षेत्र के इमिलिया चट्टी अंतर्गत अतरौली कला गांव निवासी जय …