Breaking News

30वीं वाहिनी पीएसी में भव्य दीक्षांत परेड समारोह का हुआ आयोजन

 

रिपोर्ट अशोक सागर IBN NEWS गोंडा

वर्दी का सपना हुआ पूरा, तो खिल उठे चेहरे, कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और निष्पक्षता का लिया संकल्प—-

आज दिनांक 28/05/21 को 30वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 165 सफल रिक्रूट आरक्षियो के प्रशिक्षण समाप्ति के पश्चात दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया। इस परेड के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के आगमन पर परेड द्वारा सलामी दी गई

तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण कर मान-प्रणाम ग्रहण किया तथा रिक्रूट आरक्षियो को पद एवं गोपनीयता के साथ साथ सदैव कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी व निष्पक्षता से सेवा करने की शपथ दिलाई। परेड के प्रथम कमांडर रिक्रूट आरक्षी रवि पांडेय, द्वितीय कमांडर रिक्रूट आरक्षी शिवम पाल व तृतीय कमांडर रिक्रूट आरक्षी अभिषेक रहे।


विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं में मानसिक एवं शारीरिक दक्षता के बेहतर प्रस्तुतीकरण के लिए रिक्रूट आरक्षी धीरेंद्र सिंह सेंगर (सर्वांग सर्वोत्तम), विक्रम तिवारी (वह्य विषयो में प्रथम), रवि कुमार वर्मा (आंतरिक विषयो में प्रथम), सुमित कुमार (साक्षात्कार में प्रथम स्थान) व के अतिरिक्त अन्य रिक्रूट आरक्षियों को विभिन्न विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उन्हें ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उप सेनानायक द्वारा भी मुख्य अतिथि महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – नायब तहसीलदार रिशु जैन ने रुदौली विधान सभा क्षेत्र के आधा दर्जन ग्राम पंचायत के मतदय स्थलो का किया निरीक्षण

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS दिए आवश्यक दिशा निर्देश अयोध्या 1 मई – आगामी लोक …