Breaking News

रुपैडिहा/बहराइच – चौकी से चंद कदम की दूरी पर, कटा वर्मा एजेंसी का ताला

ब्रेकिंग न्यूज़
रिपोर्ट -ibn24x7news विनोदी गिरी संवाददाता रुपैडिहा
*रुपैडिहा/बहराजच* रुपैडिहा थानाक्षेत्र अंतर्गत60 बाबागंज कस्बे में संचालित वर्मा एजेन्सी पर बीती 7/8 की रात अज्ञात चोरो ने पीछे से छत कें रास्ते से चैनल का ताला काट कस्बावासियो की नींद उड़ा दी।
बताते चले पुलिस चौकी से महज चंद कदम की दूरी पर बाबागंज कें राम नगर रोड निकट पशु अस्पताल कें पास वर्मा एजेन्सी कें चैनल का ताला काट दो अज्ञात कच्छा बनियान पहने चोरों ने बेखौफ़ होकर घर कें अंदर घुसकर अलमारी तोड़कर उसमें रखा 20 हजार रुपयें नगदी उठा ले गये। । एजेंसी स्वामी राकेश वर्मा पुत्र आत्माराम निवासी गुलमागांव ने बताया की एजेंसी में लगा cctv फ़ुटेज से साफ चोरों को देखा व पहचाना जा सकता है।
चोरी की जानकारी पीड़ित को सुबह 7 बजे एजेन्सी खोलने पर हुयी। पीड़ित ने अज्ञात चोरों कें खिलाफ स्थानीय थाने में तहरीर दे दी है। खबर लिखे जाने तक मामला पंजीकृत नहीं हुआ था। इस सम्बन्द्ध में चौकी इंचार्ज सोमपाल गंगवार ने बताया की cctv फ़ुटेज की मदद से जल्द चोरो को पकडा जायेगा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी द्वारा  विद्यालयों एवं पोलिंग बूथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किया गया।आज दिनांक 26.04.2024 को

Ibn news Team DEORIA प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26.04.2024 जनपद देवरिया। अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी …