Breaking News

एरिया डोमिनेशन में पुलिस-प्रशासन ने दिखाई ताकत, गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं

 

अहरौरा थाना क्षेत्र में सीओ ने सैकड़ो मिलिट्री फोर्स के साथ पैदल रूट मार्च किया गया

सभी मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया

मीरजापुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एरिया डोमिनेशन के तहत पुलिस प्रशासन ने अहरौरा थाना क्षेत्र के ग्रामीण व नगरीय इलाकों में सैकड़ो मिलिट्री फोर्स के साथ ताकत का अहसास कराया। सीओ ने सीधे लहजे में चेतावनी दी कि अगर चुनाव में किसी ने व्यवधान पहुंचाने की कोशिश की तो उसकी खैर नहीं। मतदाताओं से कहा कि पुलिस-प्रशासन उनकी रक्षा के लिए खड़ा है।

निर्भीक होकर मतदान केंद्र पर जाएं और वोट करें।
सीओ मड़िहान नक्सल अमर बहादुर के साथ अतिरिक्त निरीक्षक अरविंद कुमार चौहान, नगर चौकी प्रभारी मनोज रॉय, इमलिया चट्टी चौकी प्रभारी दिलीप कुमार गुप्ता, एसआई शेषधर शाहनी, बिपिन राय और सीएपीएफ पुलिस फोर्स का काफिला स्थानीय थाने से सुबह निकलकर चुनार चौराहा, कुदारन से जिगना, चितविश्राम से मोहिनुद्दीनपुर, चकिया तिराहा जुड़ुई, दुर्गा मंदिर से मानिकपुर, महुली तिराहा से सरिया, चुनार चौराहा से सोनपुर, पटिहटा से खुटहा, इमलिया चट्टी से भुड़कुड़ा के क्रिटिकल मतदान केंद्र व वल्नरेबल मतदान केंद्रो का किया निरीक्षण। सीओ मड़िहान ने कहा कि लोकसभा चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है।

इसलिए इस चुनाव में प्रत्येक मतदाता को वोट डालने मतदान केंद्र पर अवश्य जाना चाहिए। सभी मताधिकार का प्रयोग करें। और उन्होंने कहा कि वोट डालने के दौरान कोई अराजकतत्व परेशान करता है या खलल डालता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दे ताकि कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो सकें।

 

 

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर मतगणना स्थल पहुचे अफसर डीएम ने कहा कट गयी विजली तो अंजाम के लिए तैयार रहे विभाग

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन …