Breaking News

देवरिया – ग्राम सभा साहोपार में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ कार्यक्रम

Ibn news Teem Deoria

देवरिया, सलेमपुर। उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद क्षेत्र के भटनी विकास खंड के ग्राम सभा साहोपार में ग्राम प्रधान विकास प्रताप शाही के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत दिन मंगलवार को ग्राम पंचायत साहोपार में विशेष कैंप का आयोजन कर ग्रामवासियों को सरकार की विभिन्न लाभार्थी परक योजनाओं से जोड़ा गया तथा एलईडी बैन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र की कतार में लाने की संकल्प से रूबरू कराया गया। इस दौरान भटनी विकास खंड अधिकारी भइन लाल ने ग्रामवासियों को देश को विकसित राष्ट्र बनाने में नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन की शपथ दिलाई। इस दौरान ग्राम प्रधान विकास प्रताप शाही ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य समाज को अंतिम पदार्थ पर खड़े व्यक्ति को सरकार की विभिन्न लाभार्थी परक योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना है। ग्राम प्रधान विकास प्रताप शाही ने बताया कि इस यात्रा के जरिये जनपद के समस्त 16 ब्लाकों के 1121 ग्राम पंचायतों में रोस्टरवार एलईडी बैन सहित 12 विभागों के अधिकारी एंव कर्मचारी पहुँच रहें हैं। वहीं भाजपा के जिला प्रतिनिधि भरत सिंह ने कहा कि एलईडी वैन के माध्यम से जन सामान्य को जागरूक करते हुए। विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी उपलब्ध कराते हुए। बताया कि पीयम किसान सम्मान निधि, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन योजना, सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की ई-केवाईसी की जा रहीं हैं। साथ ही उज्जवला योजना से वंचित लोगों को इसका लाभ दिया जा रहां है। कैंप के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने विभिन्न बैकिंग सेवाओं से लोगों को जोड़ने तथा लोगों को पोषणयुक्त भोजन के विषय में जानकारी देने के लिए स्टाल भी लगाया गया था। इस कार्यक्रम में उपस्थित एडीओ पंचायत विध्या चल सिंह, भाजपा नेता अमरेन्द्र कुशवाहा, विनोद दिक्क्षीत, भाजपा नेता अनुराग सिंह, दिलीप गुप्ता, विशंभर तिवारी, गिरीश सिंह, हरिहर पासवान, संजय गुप्ता इत्यादि सभी ग्राम वासी उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

Check Also

मतदाता जागरूकता पर हुए विविध कार्यक्रम

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव लोकतंत्र की रक्षा के लिए जाति, धर्म, …