Breaking News

मारवाड़ी युवा मंच द्वारा नि:शुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन

 

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। मारवाड़ी युवा मंच शाखा गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का आयोजन 18,19 20 सितम्बर 2022 को गोकुल अतिथि भवन, सिविल लाइंस, गोरखपुर में होगा। शिविर में पंजीकृत लाभार्थियों को चिकित्सा, आवास, एवं भोजन की सुविधा नि:शुल्क प्रदान कि जाएगी, शिविर की तैयारियों के लिए आयोजित बैठेक में यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक पीयूष तुलस्यान के द्वारा दी गई।

शाखा अध्यक्ष नवीन पालड़ीवाल ने बताया क़ी अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच देश को दिव्यांग रहित एवं वैशाखी विहीन करने के लिए अपने राष्ट्रीय जनसेवा कार्यक्रम में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर को प्राथमिकता प्रदान कर देश के कोने-कोने में इसको क्रियान्वित कर रहा है। अब तक इस प्रकार के शिविरों से लगभग 2 लाख लोग लाभान्वित हो चुके है। इस शिविर में किसी भी प्रकार से दिवायंग हुए भाई बहनों को नि:शुल्क कृत्रिम पैर लगाया जायेगा।

शाखा सचिव अभिषेक पोद्दार द्वारा समस्त प्रेस, मीडिया एवं जनता से निवेदन किया गया है क़ी, इस कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर में उपयुक्त सुपात्रो को कार्यक्रम स्थल तक पहुँचाने में सहायता करे।

मीडिया प्रभारी राजू लुहारुका ने बताया क़ी अभी तक 80 पंजीकरण हो गए है, जो व्यक्ति इस शिविर का लाभ उठाना चाहते है वो दिए गए नम्बरो पर पंजीकरण अवश्य करा लें, 9305284131, 9453033551, 7081522222,

शिविर कोऑर्डिनेटर पंकज अग्रवाल ने बताया क़ी रजिस्ट्रेशन कराने वाले व्यक्ति को अपने एक सहायक के साथ 18 सितम्बर 2022 को प्रातः 8 बजे गोकुल अतिथि भवन, सिविल लाइंस ,निकट दैनिक जागरण ऑफिस पर पहुँचना होगा, उसके उपरान्त विशेषज्ञों द्वारा परिक्षण कर के कृत्रिम अंग प्रदान किया जायेगा। पंजीकरण सम्बंधित ज्यादा जानकारी के लिए आप मोबाइल नंबर 9336833495 पर संपर्क कर सकते है।

इस कार्यक्रम में हमे राजस्थान सेवा समिति एवं मारवाड़ी युवा मंच उड़ान का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

सलेमपुर/देवरिया – बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा-अतीश यादव

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव सलेमपुर (देवरिया) बाबा सियाराम दास इन्टर कालेज …