Breaking News

थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ समुचित व्यवहार करने के लिए पुलिसकर्मियों को किया जाएगा प्रशिक्षित

 

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर।अपनी समस्याओं को लेकर थाने पर आने वाले आगंतुकों / फरियादियों के साथ ठीक से व्यवहार न किए जाने के संबंध में शिकायतें अक्सर सुनने को मिलती हैं । अपनी समस्या को लेकर थाने पर आने वाला व्यक्ति पीड़ित होता है और उससे सहानुभूति पूर्वक व सकारात्मक व्यवहार किया जाना बिल्कुल अपेक्षित है । इसके मद्देनजर इस बात की जरूरत महसूस की गई कि आगंतुकों / फरियादियों के साथ समुचित संवेदनशील व्यवहार किए जाने के संबंध में पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया जाए । अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन महोदय द्वारा इस दिशा में पहल की गई है । जिसके क्रम में गोरखपुर के रेडिसन ब्लू होटल के मैनेजमेंट द्वारा आगामी सोमवार दिनांक 25-04-2022 से जनपद गोरखपुर के सभी थानों पर जाकर पुलिसकर्मियों को डेमोंस्ट्रेशन देकर प्रशिक्षित किया जाएगा । इसका थानाबार रोस्टर अलग से जारी किया जाएगा । इससे पुलिसकर्मी थाने पर आने वाले आगंतुकों के साथ सही एवं दक्ष तरीके से पेश आने का तरीका सीखेंगे , साथ ही जनता के मध्य पुलिस की बेहतर छवि विकसित होगी । इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नगर , जनपद गोरखपुर को नोडल अधिकारी नामित किया गया है । इस पहल में सहयोग देने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक महोदय , गोरखपुर जोन द्वारा रेडिसन ब्लू होटल प्रबन्धन को धन्यवाद भी दिया गया है ।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर: नुसरत के साथ नामांकन स्थल पहुचे सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी नामांकन स्थल

Ibn news Team गाजीपुर गाजीपुर:- निर्धारित तिथि के अनुसार आज अफजाल अंसारी नामांकन स्थल न्यायालय …