Breaking News

हिस्ट्रीशीटर पवन सिंह सहित जनपद के समस्त हिस्ट्रीशीटर की खंगाली जा रही कुंडली -एसएसपी

रिपोर्ट उमेश मणि त्रिपाठी गोरखपुर

गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा ने जनपद के समस्त थाना प्रभारी व सर्किल अफसरों को निर्देशित किया है कि थानों पर रजिस्टर्ड हिस्ट्रीशीटर की कुंडली खगाल कर अवगत कराएं की उक्त थाना अंतर्गत कितने हिस्ट्रीशीटर चिन्हित हैं वर्तमान में उनका क्या पेसा है कहां रह रहे हैं क्या गतिविधियां हैं अवगत कराएं जिससे उन पर वैधानिक कार्यवाही की जा सके अभी हाल ही में हिस्ट्रीशीटर पवन सिंह के द्वारा सोशल मीडिया पर सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद जिला पुलिस हरकत में आते हुए अब तक चिन्हित हिस्ट्रीशीटर के ऊपर कठोर कार्रवाई करने का निर्णय लेते हुए उनकी कुंडलियां खंगालने का निर्देश जारी किया जिससे अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेरा जा सके।
गोरखनाथ थाना क्षेत्र निवासी हिस्ट्रीशीटर पवन सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी शनिवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की साइबर सेल ने मामले की जांच भी शुरू कर दी। वहीं शनिवार की रात में केस दर्ज कर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी आपको बताते चलें कि पवन सिंह ब्याज का कारोबार बड़े पैमाने पर करता है पैसा समय से ना मिलने पर अपने गुर्गो द्वारा अपमानित करने का कार्य करवाता रहता है अभी हाल ही में मुख्यमंत्री के जनता दरबार में ‌एक इंजीनियर ने रुपये हड़पने की शिकायत मुख्यमंत्री से की थी।इसके बाद गोरखनाथ थाने में पवन सिंह पर केस दर्ज कर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। बाद में पवन गैंगस्टर कोर्ट में हाजिर हो गया था। उस घटना का जिक्र करते हुए शुक्रवार की रात फेसबुक पर लाइव हुए पवन सिंह ने सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। सीएम पर टिप्पणी करने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।इसके बाद आर्य नगर मंडल के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश शर्मा ने पवन सिंह के खिलाफ गोरखनाथ थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा हिस्ट्रीशीटर पवन सिंह सहित जनपद के समस्त हिस्ट्रीशीटर की कुंडली खंगाल कर अवगत कराएंगे की थानों पर चिन्हित हिस्ट्रीशीटर की वर्तमान में उसका पेसा क्या है कहां रह रहा हैं जिससे हिस्ट्रीशीटर पर बराबर नजर रखी जाए और उनकी जगह सलाखों के पीछे हो सके।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

सलेमपुर/देवरिया – बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा-अतीश यादव

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव सलेमपुर (देवरिया) बाबा सियाराम दास इन्टर कालेज …