Breaking News

पुलिस लाइन में उतरेगा मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर,कार्यक्रम के बाद बलरामपुर के लिए होंगे रवाना

 

अयोध्या रिपोर्टर कामता शर्मा

पुलिस लाइन में उतरेगा मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर,कार्यक्रम के बाद बलरामपुर के लिए होंगे रवाना

कल 26 नवंबर को ऐतिहासिक सामूहिक विवाह का गवाह बनेगा जीआईसी का मैदान। साक्षी होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।3500 से अधिक जोड़े बधेगे पवित्र बंधन में।जीआईसी के मैदान में 35 से 40 हज़ार भीड़ होगी इकट्ठा। जनसभा में तब्दील होगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम। 3:00 बजे जीआईसी मैदान पहुंचेंगे सीएम योगी। 45 मिनट जीआईसी के मैदान में रहेंगे सीएम योगी। श्रम विभाग व जिला प्रशासन जुटा तैयारियों को अंतिम रूप देने में।कार्यक्रम में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी राज्यमंत्री मन्नूलाल कोरी भी रहेंगे मौजूद।स्थानीय जनप्रतिनिधि रहेंगे मौजूद। अयोध्या मंडल के अयोध्या बाराबंकी अमेठी सुल्तानपुर व अंबेडकरनगर के वर वधु बधेगे पवित्र बंधन में। 126 मुस्लिम जुड़े भी करेंगे निकाह।
कल 26 नवंबर को ऐतिहासिक सामूहिक विवाह का गवाह ब

नेगा जीआईसी का मैदान। साक्षी होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।3500 से अधिक जोड़े बधेगे पवित्र बंधन में।जीआईसी के मैदान में 35 से 40 हज़ार भीड़ होगी इकट्ठा। जनसभा में तब्दील होगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम। 3:00 बजे जीआईसी मैदान पहुंचेंगे सीएम योगी। 45 मिनट जीआईसी के मैदान में रहेंगे सीएम योगी। श्रम विभाग व जिला प्रशासन जुटा तैयारियों को अंतिम रूप देने में।कार्यक्रम में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी राज्यमंत्री मन्नूलाल कोरी भी रहेंगे मौजूद।स्थानीय जनप्रतिनिधि रहेंगे मौजूद। अयोध्या मंडल के अयोध्या बाराबंकी अमेठी सुल्तानपुर व अंबेडकरनगर के वर वधु बधेगे पवित्र बंधन में। 126 मुस्लिम जुड़े भी करेंगे निकाह।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन के चेयरमैन डॉ.तरुण अरोड़ा …