Breaking News

खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में भोजपुरी गीतों की लगी झड़ी

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर । मंडलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में सोशल इंक्लूजन वेलफेयर सोसायटी के तरफ से विवेक श्रीवास्तव,चंदन गोरखपुरी ने एक से बढ़कर एक गितों को सुनाकर श्रोताओं की लूटी वाहवाही ।
आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर मंडलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी टाउन हॉल स्थित कचहरी क्लब में आयोजित है जो 16 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगा इस दौरान मंगलवार को शाम 5:00 बजे सोशल इंक्लूजन वेलफेयर सोसाइटी के तरफ से विवेक श्रीवास्तव ने सरस्वती गीत से शुरूआत कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर गीत “हे भगवान बड़ा तूं महान,जनम दिहला जहिया से जंचात बानी । पेट के भितरिए हम कटात बानी” व हमके गोरखपुर शहरिया घुमाइ द पिया जिया बहला द पिया न” को गाया तो वहीं चंदन गोरखपुरी ने शौचालय के महत्व पर गीत “पढ़े लिखे के खातिर विद्यालय जरूरी बा,स्वच्छ गोरखपुर बनावे बदे शौचालय जरूरी बा” तथा किसानी गीत “गांवें गावें गेहुंआ बढ़े जउआ के संघरी हो पिया,नाचे सरसोइया पहिरिके पिअरी हो पिया” सुनाकर श्रोताओं की वाहवाही लूटी । अनिल यादव ने एक से बढ़कर एक गीतों को सुनाकर श्रोताओं की वाहवाही लूटी । हारमोनियम पर सोनू श्रीवास्तव ढोल पर संजय यादव झाल व कोरस पर आनिल यादव ने संगत किया ।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

सलेमपुर/देवरिया – बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा-अतीश यादव

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव सलेमपुर (देवरिया) बाबा सियाराम दास इन्टर कालेज …