Breaking News

60 वर्षीय वृद्ध की जलकर दर्दनाक मौत,पुलिस ने वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा

 

ब्यूरो रिपोर्ट सत्यम सिंह IBN NEWS अयोध्या

अयोध्या खंडासा थाना क्षेत्र के राय पट्टी गांव में 60 वर्षीय वृद्ध की गन्ने की खेत में लगी आग से जलकर दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची खंडासा पुलिस ने वृद्ध का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक राय पट्टी गांव निवासी 60 वर्षीय वृद्ध मुरली पुत्र सोमई ने बुधवार को अपरांत करीब 2:30 बजे अपने खेत में धान की पराली को जलाया था। धान के खेत में जहां वृद्ध ने पराली जलाया था उसी से सटा हुआ राय पट्टी निवासी विवेक सिंह का गन्ने का खेत भी है। अचानक धान का पुआल जलते समय गन्ने के खेत में भिखारी गन्ने की पत्तियों को भी अपने आगोश में ले लिया।

देखते ही देखते गन्ने के खेत में भी भीषण आग लग गई। गन्ने के खेत से उठती आग की लपटों को देख वृद्ध मुरली घंटे में लगी आग को बुझाने में जुट गया आग बुझाते समय वह भी आग की चपेट में आ गया और जान बचाकर भाग नहीं पाया तथा झुलस कर मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उन्होंने अग्निकांड की जानकारी फायर ब्रिगेड मिल्कीपुर सहित खंडासा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड मिल्कीपुर के हेड कांस्टेबल विजय प्रकाश द्विवेदी, एफ एम चालक विकास चौधरी, कांस्टेबल मनोज कुमार, विवेक मौर्या, संदीप यादव, उदय शंकर पांडे ग्रामीणों के साथ जब तक गन्ने के खेत में लगी आग पर काबू पाते तब तक 8 बीघा गन्ना जलकर नष्ट हो गया। उधर सूचना के बाद खंडासा थाने के एसएसआई रामप्रकाश त्रिपाठी पुलिस फोर्स के टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने वृद्ध का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराने के बाद पोस्टमार्टम हेतु विधिक कार्यवाही शुरु कर दी। ग्रामीणों के मुताबिक एक बकरी की भी जलकर आग में जलकर मौत हुई है, किंतु मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के साथ खंडासा पुलिस ने जली हुई बकरी की काफी खोजबीन की किंतु जली बकरी का कहीं पता नहीं चल सका। जिसके बाद पुलिस ने बकरी की जलने से हुई मौत को केवल अफवाह बताते हुए विराम लगा दिया। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है और परिवार में कोहराम मच गया है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

10 लाख की 30 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ, दो अन्तर्राज्यीय शातिर तस्कर गिरप्तार

  गेट एवं कार के अन्दर बनाई गई विशेष कैविटी में छिपाकर 46 पैकेटों में …