Breaking News

गांव मनकरी में रोजगार सेबक को हटाने की गांव बालों ने की मांग

रिपोर्ट सौरभ पाठक IBN NEWS बरेली

खंड विकास अधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र

फ़तेहगंज पश्चिमी- क्षेत्र के गांव मनकरी में अरुण राठी ने गांव के लोगों के हस्ताक्षर कराकर रोजगार सेबक को हटाने या किसी दूसरी जगह तबादला करने का प्रार्थना पत्र खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा।उनका कहना है कि गांव मनकरी में रमेश चंद्र पुत्र ननुकी प्रसाद गांव में रोजगार सेवक है और उनका दूसरे बेटे दिनेश की पत्नी अनीता ग्राम प्रधान है।और दोनों एक ही परिवार के सदस्य हैं

इसलिए नियमानुसार एक ग्राम पंचायत पर एक साथ कार्य नही कर सकते है। पूर्व में मनकरी उनाशी एक ही ग्राम पंचायत रहे चुकी है, दोनों में इसने कार्य किया है और दोनों ही ग्राम पंचायतों में अपने परिवार के नाम फर्जी भुगतान करके अनिमिततायें की है, इसलिए ग्राम पंचायत मनकरी उनाशी के बाहर भेजे।
खण्ड विकास अधिकारी प्रणय पांडेय ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है हमारे हाथ मे कुछ नही है उसे हम डीसी मनरेगा को भेज देंगे जो ऊपर से निर्णय लिया जायेगा के आधार पर कार्यवाही होगी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर: नुसरत के साथ नामांकन स्थल पहुचे सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी नामांकन स्थल

Ibn news Team गाजीपुर गाजीपुर:- निर्धारित तिथि के अनुसार आज अफजाल अंसारी नामांकन स्थल न्यायालय …