Breaking News

कोरोना ने जिन बच्चों के मां-बाप को छीन लिया उन बच्चों को निशुल्क नीट की तैयारी कराएंगे कलीमुद्दीन

.

रिपोर्ट सौरभ पाठक IBN NEWS बरेली

बरेली ओमेगा क्लासेस ने कोरोना पीड़ितों की मदद को हाथ बढ़ाएं डायरेक्टर मोहम्मद कलीमुद्दीन ने कहा इंटर कर चुके बच्चे और डॉक्टर बनना चाहते हैं और उनके मां बाप का साया उठ चुका है और उनकी मौत कोरोनावायरस से हुई हो उन बच्चों को नीट 2022 की तैयारी निशुल्क कराई जाएगी सामाजिक दायित्व की भावना के तहत यह फैसला लिया है उन्होंने कहा इस वक्त देश प्रदेश कोरोना महामारी की जंग से लड़ रहा है कई बच्चों के सिर से मां बाप का साया उठ गया है

उनके सामने कठिन चुनौती है आर्थिक दिक्कत के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो और डॉक्टर बनने का सपना अधूरा ना रह जाए ऐसे बच्चों को निशुल्क नीट 2022 की तैयारी कराने का फैसला लिया गया है यह भी साफ कहा है हिंदू मुस्लिम सिख इसाई किसी भी मजहब का बच्चा हो उससे कोई मतलब नहीं बच्चे के भविष्य से मतलब है ओमेगा क्लासेस राजेंद्र नगर बरेली में स्थित है ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर: नुसरत के साथ नामांकन स्थल पहुचे सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी नामांकन स्थल

Ibn news Team गाजीपुर गाजीपुर:- निर्धारित तिथि के अनुसार आज अफजाल अंसारी नामांकन स्थल न्यायालय …