Breaking News

झाँसी – लोह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई गई

ब्यूरो चीफ झाँसी।
रिपोर्ट – महेन्द्र सिंह सोलंकी।
झाँसी 31 अक्टूबर। बुन्देलखंड के झांसी समेत पूरे देश में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। जयंती पर जहां स्कूली बच्चों ने रैली निकाली तो वहीं रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन भी किया गया।
डीआईजी झाँसी सुभाष बघेल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान झांसी एसएसपी विनोद कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर देवेश पांडे और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुलदीप नारायण मौजूद रहे। सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाने का संकल्प लिया था। इस अवसर पर उन्होंने एकता का संदेश देने के लिए रन फॉर यूनिटि दौड़ का आयोजन किया है। जिसे हर वर्ष उनकी जयंती पर आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी पूरे देश के साथ झांसी में सरदार पटेल जयंती पर आयोजित रन फार यूनिटि दौड़ हुई। रन फार यूनिटि दौड़ इलाईट होते हुए इलाहाबाद बैंक चौराहे पर पहुंचकर सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर समापन किया। वहीं दूसरी ओर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रैली निकालकर सरदार बल्लभ पटेल की जयंती मनाई। यह रैली से बिभिन्न विद्यालयों से शुरु होते हुए इलाईट चौराहे पहुंची। इसके बाद इलाहाबाद बैंक चौराहे पर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया। इसके अलावा जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किये गए।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर: नुसरत के साथ नामांकन स्थल पहुचे सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी नामांकन स्थल

Ibn news Team गाजीपुर गाजीपुर:- निर्धारित तिथि के अनुसार आज अफजाल अंसारी नामांकन स्थल न्यायालय …