Breaking News

नरकटियागंज – किसानों की हक की लड़ाई लड़ेगा भारतीय मीडिया फाउंडेशन


*22 नवंबर को होगा भब्य किसान रैली*
चदंन गोयल
*नरकटियागंज*:- मंगलवार के दिन भारतीय मीडिया फाउंडेशन सह भारतीय किसान यूनियन संघ की एक दिवसीय बैठक प्रदेश कार्यालय हरदिया चौक पर हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष नितेश कुमार तिवारी ने किया मुख्यअतिथि के रुप मे भारतीय मीडिया फाउंडेशन बिहार के राष्ट्रीय पार्षद सह प्रदेश प्रभारी रेहान नैयर उपस्थित रहे नैयर ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों का दर्दनाक जिंदगी का ऐसा कल्पना किया कि मानो की पर्दा हटा गया है नैयर ने अपने सम्बोधन के माध्यम से भारतीय राजनिति और नेताओं को कटघरे मे ला दिया सभी पार्टी चुनावी भाषण मे किसानों के भलाई के लिए बड़े बड़े वादा करते है और चुनाव जीत जाने के बाद किसानों का खबर लेने वाला कोई राजनीति पार्टी नही रहती है अब किसानों को निति चाहिए राजनिति नही ! प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने सरकार से मांग किये है कि जल्द से जल्द किसान पेंशन योजना लागू की जाना चाहिए विशिष्ट अतिथि विजय राव ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पैक्स और साहूकारों द्वारा किसानों के प्रति सैतेला व्यवहार किया जा रहा हैं 90% पैक्स किसानों का सही मुल्य नही मिल पाता है जिससे किसान आत्म हत्या करने को मजबुर होते हैं किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष नितेश कुमार तिवारी सह प्रदेश अध्यक्ष भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने 22.09.2018 को बगहा मे चीनी मिल और अनुमंडल मे किसानों का महा रैली का आयोजन करने का निर्णय लिया भारतीय मीडिया फाउंडेशन एवं भारतीय किसान युनियन संघ द्वारा मांग की गई की प्रदेश के समस्त चीनी मिल एव चम्पारण की सभी चीनी मिलों द्वारा गन्ना किसानों के बकाया राशि का भुगतान अविलंब किया जाए, बगहा 2 मे किसान भवन के पास बनाया गया मिट्टी जांच प्रयोगशाला को यथाशीघ्र चालू कराया जाए किसान पेंशन योजना लागू किया जाए
इस बैठक मे उपस्थित रहें, मुन्ना मिश्रा , जितेन्द्र तिवारी, रामेश्वर यादव, डा. श्यामसुंदर वर्मा, शैलेश कुमार, अशोक कुमार तिवारी, अदित्य मिश्रा , शेषनाथ बीन, रमेश यादव, शम्स तबरेज ईराकी, शेख फरियाद एवं ग्रामीणों की उपस्थित देखने को मिलीं!

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …