Breaking News

महाराजगंज जनपद में सुबह नौ बजे तक 8.75 प्रतिशत पड़े वोट,57 प्रत्याशियों के भाग्य आज जनता के पास

Ibn 24×7news
महराजगंज
नेपाल बॉर्डर से सटे जनपद महाराजगंज में आज छठे चरण का मतदान हो रहा है जिसमें सुबह से ही लोग लाइन में लगकर मतदान कर रहे हैं। मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है जिसमे पुलिस और एसएसबी के जवान मतदान केंद्रों की निगरानी में लगे हुए हैं।

बताते चलें कि जनपद महराजगंज में कुल 2221 मतदान केंद्र बनाए गये हैं तथा इन केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से मुस्तैद है क्योंकि नेपाल सीमा सटे से होने के कारण यह जिला संवेदनशील माना जाता है इसीलिए पुलिस ,एसएसबी और पैरामिलिट्री फोर्स पूरी तरह से सतर्क हैं।विदित रहे कि पांच विधानसभा सीटों के लिए यहाँ मतदान हो रहा है और 57 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

जनपद महराजगंज में मतदान सुबह 7:00 बजे से ही नियमनुसार शुरू हो गया है तथा अभी जनपद में पांचो विधनसभा में कुल सुबह 9 बजे तक 8.75% वोट पड़े है लेकिन यहाँ पुरुष मतदाता 1026061 ,महिला मतदाता 915953 तथा 93 अन्य श्रेणी के मतदाता सहित कुल 1942107 मतदाता हैं जो अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग या तो कर रहे है या करने वाले हैं। चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस, पी.ए.सी., सी.पी.एम.एफ सहित विभिन्न सशस्त्र बलों के लगभग 16500 कार्मिकों को तैनात किया गया है। पांचो विधानसभा में 9 बजे तक 8.75% तक वोटिंग हो चुकी है जिसमे फरेंदा 315-7%,नौतनवा – 316-9%,सिसवा 317-8.5%,महाराजगंज – 318-10% तथा पनियारा में 319-8% वोट पड़ चुके हैं। इस तरह जिला महाराजगंज का औसत प्रतिशत सुबह 9:00 बजे तक 8.75 % है।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

विद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओ को किया गया सम्मानित

  मीरजापुर। जय हिन्द विद्या मंदिर इंटर कालेज अहरौरा सर्वाधिक अंक हासिल कर जनपद स्थान …