Breaking News

गोरखपुर महानगर में आयोजित होगा एबीवीपी का 61वाँ प्रांतीय अधिवेशन

रिपोर्ट ब्यूरो

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रान्त का 61वाँ प्रांतीय अधिवेशन आगामी 17,18 व 19 दिसंबर को गोरखपुर महानगर के योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित किया जायेगा।
एबीवीपी गोरक्ष प्रान्त अधिवेशन में चार प्रस्ताव प्रदेश का वर्तमान परिदृश्य, प्रदेश का शैक्षिक परिदृश्य, पूर्वांचल में स्वरोजगार के अवसर, पूर्वांचल में युवाओं हेतू खेल के अवसर पारित किये जायेंगे तथा इस पर प्रतिनिधि चर्चा में भाग लेंगे, स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के संज्ञा पर एक प्रदर्शनी लगायी जायेगी प्रदर्शनी में एबीवीपी के पूरे वर्ष के क्रियाकलापो को प्रदर्शित किया जायेगा। अधिवेशन में विभिन्न क्षेत्रों के शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं एवं प्राध्यापक प्रान्त की संस्कृति, शिक्षा, सुरक्षा जैसे विषयों पर मंथन करेंगे अधिवेशन में युवाओं को बेहतर कार्य और सामाजिक दायित्व के निर्वहन के लिए प्रेरित किया जायेगा। आगामी 17,18 व 19 दिसंबर को प्रांतीय अधिवेशन में गोरक्ष प्रान्त के 16 जिलों से विभिन्न विश्विद्यालयों, महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग कॉलेज से कुल 600 से अधिक प्रतिनिधि अधिवेशन का हिस्सा बनने के लिए गोरखपुर महानगर में आयेगे,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रान्त के 61वाँ प्रांतीय अधिवेशन में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) नई दिल्ली के निर्देशक प्रोo संजय द्विवेदी तथा भारतीय महिला पहलवान बबिता फोगाट रहेंगी।
प्रांतीय अधिवेशन के आयोजन के संदर्भ में अधिक जानकारी देते हुए अधिवेशन व्यवस्था प्रमुख डॉo योगेश्वर नाथ पांडेय ने बताया कि अभाविप का यह अधिवेशन संपूर्ण प्रान्त के छात्र-छात्राओं का संगम है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर महानगर के लिए यह बड़े ही सौभाग्य की बात है कि पिछले 6 वर्षो बाद गोरक्ष प्रान्त का प्रांतीय अधिवेशन गोरखपुर महानगर में आयोजित हो रहा है प्रान्त अधिवेशन आयोजित करने के पीछे का सबसे बड़ा उद्देश्य कार्यकर्ताओं के शारीरिक मानसिक और बौद्धिक क्षमता का विकास करना होता है।
प्रान्त अधिवेशन में राष्ट्रीयता का भाव देखने को मिलेगा अधिवेशन में दिव्य और भव्य लघु पूर्वांचल का दर्शन होगा गोरखपुर महानगर में आयोजित हो रहे एबीवीपी गोरक्ष प्रान्त के 61वाँ प्रांतीय अधिवेशन को लेकर कार्यकर्ता अत्यधिक उत्सुक हैं।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …