उमेश मणि त्रिपाठी
गोरखपुर बिजली विभाग द्वारा 1एक नवंबर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक फिर इस योजना को बढ़ाकर 15 दिसंबर 2021 तक कर दिया गया बिजली विभाग द्वारा इस योजना का प्रचार प्रसार बहुत ही जोड़ तोड़ से चल रहा इस योजना का नाम एक मुस्त समाधान योजना रखा गया जिससे बिजली उपभोक्ता के सर चार्ज को माफ करने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया जिससे बिजली उपभोक्ता सर चार्ज के लालच में अपना बकाया बिल का भुगतान कर सके और इस योजना का लाभ उठा सके लेकिन इस योजना से सिर्फ उपभोक्ताओं को ठगा जा रहा जिस उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया है उसके पास बिजली विभाग के द्वारा नोटिस भी भेजा जा रहा कि आप के बिल में इतना छूट दिया जा रहा आप उस छूट का लाभ उठा ले बिजली बिल भुगतान करके लेकिन छूट के नाम पर उपभोक्ताओं को गुमराह किया जा रहा कोई छूट नहीं है आज गोरखपुर के मोहद्दीपुर बिजली ऑफिस पर एक उपभोक्ता रमाकांत पांडेय जो मोहद्दीपुर के ही मूल निवासी हैं उन्होंने पत्रकार वार्ता में बताया कि मेरा कनेक्सन संख्या 4876022000 है जिसका बिजली बिल 284515 रुपया बकाया था जिसमें 62675 रुपया छूट करके 221840 रुपया जमा करना था जब उपभोक्ता पैसा लेकर एक योजना का लाभ लेने के लिए बिजली ऑफिस बिल का भुगतान करने गया तो उपभोक्ता से सम्पूर्ण बिजली बिल भुगतान करने को विभाग द्वारा बोला गया जब उपभोक्ता ने इसका विरोध किया की आप के विभाग द्वारा जो नोटिस मेरे पास भेजा गया है उसमे तो 62675 रुपए का छूट है जिसका मुझे लाभ मिलना चाहिए तो वहां के जेई और एस डी ओ द्वारा बताया गया कि कोई छूट नहीं मिलेगा जब उपभोक्ता ने विभाग द्वारा भेजा हुआ नोटिस दिखाया तो जेई और एस डी ओ द्वारा बोला जा रहा है कि ये सिर्फ उपभोक्ता से पैसा जमा कराने का तरीका है इसमें कोई छूट नहीं है उपभोक्ता के विरोध करने पर की ये विभाग द्वारा नोटिस जो भेजा गया ये कैसा नोटिस है क्या सरकार द्वारा चलाया गया योजना सही नहीं है तो अधिकारियों द्वारा जवाब सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे उनका कहना है कि सरकार द्वारा योजना सिर्फ उपभोक्ताओं को लुभाने का योजना है और कुछ नहीं अब उपभोक्ता अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहा अब इसमें क्या सत्य है ये तो बिजली विभाग बता पाएगा या फिर सरकार ही बता सकती है