Breaking News

मदन मोहन  प्रौद्यौगिकी विश्वविमालवीयद्यालय के षष्ठ दीक्षांत समारोह के सम्बन्ध में प्रेस वार्ता किया गया

 

गोरखपुर मदन मोहन मालवीय प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय के षष्ठ दीक्षांत समारोह दिनांक 15 दिसम्बर 2021 के सम्बन्ध में आज आयोजित पत्रकार वार्ता के क्रम में छठवें दीक्षांत समारोह के सम्बन्ध में निम्नलिखित सूचनार्थ प्रस्तुत है।यह विश्वविद्यालय का छठवां दीक्षांत समारोह है।आयोजन तिथि, समय एवं स्थान: बुधवार, 15 दिसम्बर 2021, दोपहर 01:30 बजे से, परिसर स्थित बहुउद्देशीय सभागार अध्यक्षता एवं दीक्षोपदेश: कुलाधिपति/ राज्यपाल, उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी
मुख्य अतिथि एवं दीक्षांत वक्तव्य: प्रो. प्रेमव्रत जी, अध्यक्ष, प्रशासकीय परिषद्, IIT-ISM Dhanbad; कार्यवाहक अध्यक्ष, प्रशासकीय परिषद्, IIT Mandi; पूर्व कुलपति, उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ; एवं संस्थापक निदेशक, आई आई टी रुड़की| (संक्षिप्त जीवन वृत्त संलग्न)
विश्वविद्यालय के छठवें दीक्षांत समारोह के दौरान शैक्षणिक सत्र 2017-18 में प्रवेश पाए बी टेक तथा शैक्षणिक सत्र 2018-19 में प्रवेश पाए बी टेक (लेटरल एंट्री) एवं एमसीए छात्रों के साथ सत्र 2019-20 में प्रवेश पाए एम टेक, एमबीए, एवं एम एस सी के छात्रों एवं पी एच डी के छात्रों को उपाधियाँ प्रदान की जा रही हैं|छठवें दीक्षांत समारोह में कुल 1174 विद्यार्थियों (831 छात्र एवं 343 छात्राएं) को उपाधियाँ प्रदान की जाएंगी जिनका विवरण निम्नवत है (विस्तृत संख्या संलग्न) : –
बी टेक- 782
एम टेक- 199
एम एस सी (भौतिकी, गणित)- 40
एमसीए- 60
एमबीए- 66
पी एच डी- 26
दीक्षांत समारोह के दौरान कुलाधिपति उपाधि पंजिका (डिग्री रजिस्टर) पर हस्ताक्षर करेंगी| इसके साथ ही कुलाधिपति महोदया के कर कमलों से सभी छात्रों की उपाधियाँ (डिग्री) डिजीलॉकर पर अपलोड की जाएंगी|
इस दीक्षांत समारोह से विश्वविद्यालय एक नयी शुरुआत कर रहा है| इस वर्ष से छात्रों का अंक पत्र (मार्कशीट) भी दीक्षांत के दिन ही डिजीलॉकर पर अपलोड हो जाएगा| माननीया कुलाधिपति महोदया के कर कमलों से उपाधि के साथ ही अंकपत्र भी डिजीलॉकर पर अपलोड हो जाएँगे|
विश्वविद्यालय की डिग्री उच्च मानकों की सुरक्षा फीचर से लैस है| डिग्री को पानी में डाल देने पर भी उसकी स्याही (इंक) मिटाई नहीं जा सकेगी| डिग्री पर क्यूआर कोड होगा जिसे स्कैन कर असली और नकली डिग्री में फर्क किया जा सकेगा| डिग्री विशेष कागज की बनी है जिसे आसानी से फाड़ा नहीं जा सकता।
इस दीक्षांत समारोह में कुल 35 स्वर्ण पदक प्रदान किये जाएँगे जिसका विवरण निम्नवत है: –
कुलाधिपति स्वर्ण पदक – 1
कुलपति स्वर्ण पदक- 16
प्रायोजित स्वर्ण पदक- 18
इस दीक्षांत समारोह में टॉप करने वाले विद्यार्थियों पदक दिया जाएगा।
दीक्षांत समारोह के दौरान विश्वविद्यालय की माननीया कुलाधिपति, समारोह के मुख्य अतिथि, माननीय कुलपति, विद्या परिषद् एवं प्रबंध बोर्ड के सदस्यगण आदि की शोभायात्रा सभागार में प्रवेश करेगी| इसका क्रम निम्नवत होगा: –
समारोह के अंत में यह शोभायात्रा ठीक विपरीत क्रम में सभागार से बाहर निकलेगी।दीक्षांत समारोह की सारी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।विभिन्न समितियां अपने काम को बखूबी अंजाम देने में लगी हुई हैं। दीक्षांत हेतु गठित समितियों का विवरण संलग्न है।
दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होने वाले उपाधि प्राप्तकर्ता छात्र उत्तरीय और टोपी पहनेंगे जिसका रंग निम्नवत होगा : –
बी टेक – मैरून
एम टेक – फ़िरोजी
पी एच डी- सफ़ेद
एम सी ए- ग्रे
एम बी ए – नारंगी
एम एस सी – हल्का बैंगनी
दीक्षांत समारोह की शैक्षणिक शोभायात्रा में सम्मिलित होने वाले गणमान्य अतिथि केवल उत्तरीय पहनेंगे जिसका रंग निम्नवत होगा-कुलाधिपति महोदया – Dark Red
मा. कुलपति महोदय- Light Pink
मुख्य अतिथि – Blue
कुलसचिव- Yellow
प्रबंध बोर्ड/ विद्या परिषद् के सदस्य/
अधिष्ठाता/ विभागाध्यक्ष/ समस्त आचार्य/ Dark Brown
दीक्षांत समारोह के दौरान मुख्य सभागार में उपाधि एवं पदक प्राप्तकर्ता छात्र तथा उनके माता पिता, गणमान्य नागरिक, अतिथि, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, मीडियाकर्मी सहित कुल 800 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है| इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय के अन्य सेमिनार हॉल में लगे स्क्रीन पर दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा जिससे कि मुख्य सभागार में स्थान नहीं मिलने की दशा में उपाधि प्राप्तकर्ता छात्र तथा उनके अभिभावक समारोह का सीधा प्रसारण देख सकें|

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …